ETV Bharat / state

Himachal Paper Leak Case: बड़ी रॉकेट साइंस नहीं था पेपर लीक प्रकरण, मार्केटिंग चेन की तरह बेचे गए थे परीक्षाओं के पर्चे - hpssc hamirpur news

भंग किए जा चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के द्वारा ली गई ज्यादातर परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. मामले में अभी कुल 11 FIR दर्ज हो चुकी हैं. कैसे चलता था ये धंधा और अभी तक पूरे केस में क्या-कया हुआ ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Paper Leak Case).

Himachal Paper Leak Case
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 6:02 AM IST

हमीरपुर: भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में सामने आए पेपर देख प्रकरण में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन जांच आगे बढ़ रही है और अलग-अलग पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक होने की पुष्टि जांच में हो रही हैं. इस मामले में अब तक 11 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. विजिलेंस जांच में एसआईटी ने अभी तक दर्जनों लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. अधिकतर आरोपी न्यायिक हिरासत में है और कुछ को जमानत मिल चुकी है.

हैरत की बात तो यह है कि इतने बड़े प्रकरण को अंजाम देने में कोई रॉकेट साइंस नहीं बल्कि मार्केटिंग कंपनी की तरह अंजाम दिया गया था. मुख्य आरोपी आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात निलंबित महिला कर्मचारी उमा आजाद के बेटों के संपर्क में सभी दलाल थे. यह दलाल या तो खुद पहले परीक्षा पास कर चुके थे या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए पर्चा खरीद चुके थे. इतना ही नहीं उमा आजाद का बड़ा बेटा था कर्मचारी चयन आयोग की कृषि उपज विपणन समिति के नीलामीकर्ता की परीक्षा को टॉप कर नौकरी भी लग गया था. उसने बाद में यह नौकरी छोड़ दी और 3 महीने में समिति के सुपरवाइजर की परीक्षा को पास कर लिया.

Himachal Paper Leak Case
जानें कब क्या हुआ.

अब नीलामीकर्ता की परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद परिवार पर शिकंजा और कस गया है. उमा आजाद के दोनों बेटे न्यायिक हिरासत में हैं. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी सीधे इनके संपर्क में होते थे और बाद में यह भर्ती दलाल की भूमिका में बदल जाते थे. इस मामले में अब एक दर्जन के लगभग पोस्ट कोड के पर्चे लीक होने की पुष्टि हो चुकी है जो कि संभावना जताई जा रही है कि यह आंकड़ा 20 से अधिक हो सकता है.

Himachal Paper Leak Case
जानें कब क्या हुआ.
  • 23 दिसंबर 2022: जेओए आईटी परीक्षा पेपर लीक, पहली एफआईआर दर्ज
  • 28 दिसंबर 2022: जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती पेपर लीक मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज.
  • 03 मार्च 2023: कला अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज
  • 2 मार्च 2023: ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एफआईआर
  • 11 मार्च 2023: दो चपरासियों समेत चार लोगों पर चौथी एफआईआर दर्ज हुई
  • 25 अप्रैल 2023: पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में ममता और शैलजा गिरफ्तार
  • 29 अप्रैल 2023: पोस्ट कोड 962 प्रदेश सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में एक और एफआईआर दर्ज
  • 05 जून जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट आईटी पोस्ट कोड 817 में FIR दर्ज
  • 17 जून को नीलामी कर्ता भर्ती परीक्षा का पेपर लीक FIR दर्ज
  • 18 जून से सिविल जेई भर्ती का पेपर भी हुआ लीक 4 पर केस
  • 19 जून बिजली बोर्ड लाइनमैन भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, FIR दर्ज

26 दिसंबर को प्रदेश सरकार ने निलंबित किया था आयोग फरवरी में किया भंग: पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद हिमाचल में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता में आए कांग्रेस सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की फंक्शनिंग को निलंबित कर दिया था यह फैसला 26 दिसंबर को लिया गया था जबकि मामले में लगातार विभिन्न परीक्षाओं के प्रचलित होने की पुष्टि होने पर फरवरी महीने में सरकार ने इस आयोग को भंग कर दिया. फिलहाल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को करवाने का जिम्मा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Papaer Leak Case: बिजली बोर्ड में लाइनमैन भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी हुआ था लीक, 5 लोगों पर FIR दर्ज

हमीरपुर: भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में सामने आए पेपर देख प्रकरण में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन जांच आगे बढ़ रही है और अलग-अलग पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक होने की पुष्टि जांच में हो रही हैं. इस मामले में अब तक 11 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. विजिलेंस जांच में एसआईटी ने अभी तक दर्जनों लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. अधिकतर आरोपी न्यायिक हिरासत में है और कुछ को जमानत मिल चुकी है.

हैरत की बात तो यह है कि इतने बड़े प्रकरण को अंजाम देने में कोई रॉकेट साइंस नहीं बल्कि मार्केटिंग कंपनी की तरह अंजाम दिया गया था. मुख्य आरोपी आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात निलंबित महिला कर्मचारी उमा आजाद के बेटों के संपर्क में सभी दलाल थे. यह दलाल या तो खुद पहले परीक्षा पास कर चुके थे या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए पर्चा खरीद चुके थे. इतना ही नहीं उमा आजाद का बड़ा बेटा था कर्मचारी चयन आयोग की कृषि उपज विपणन समिति के नीलामीकर्ता की परीक्षा को टॉप कर नौकरी भी लग गया था. उसने बाद में यह नौकरी छोड़ दी और 3 महीने में समिति के सुपरवाइजर की परीक्षा को पास कर लिया.

Himachal Paper Leak Case
जानें कब क्या हुआ.

अब नीलामीकर्ता की परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद परिवार पर शिकंजा और कस गया है. उमा आजाद के दोनों बेटे न्यायिक हिरासत में हैं. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी सीधे इनके संपर्क में होते थे और बाद में यह भर्ती दलाल की भूमिका में बदल जाते थे. इस मामले में अब एक दर्जन के लगभग पोस्ट कोड के पर्चे लीक होने की पुष्टि हो चुकी है जो कि संभावना जताई जा रही है कि यह आंकड़ा 20 से अधिक हो सकता है.

Himachal Paper Leak Case
जानें कब क्या हुआ.
  • 23 दिसंबर 2022: जेओए आईटी परीक्षा पेपर लीक, पहली एफआईआर दर्ज
  • 28 दिसंबर 2022: जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती पेपर लीक मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज.
  • 03 मार्च 2023: कला अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज
  • 2 मार्च 2023: ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एफआईआर
  • 11 मार्च 2023: दो चपरासियों समेत चार लोगों पर चौथी एफआईआर दर्ज हुई
  • 25 अप्रैल 2023: पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में ममता और शैलजा गिरफ्तार
  • 29 अप्रैल 2023: पोस्ट कोड 962 प्रदेश सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में एक और एफआईआर दर्ज
  • 05 जून जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट आईटी पोस्ट कोड 817 में FIR दर्ज
  • 17 जून को नीलामी कर्ता भर्ती परीक्षा का पेपर लीक FIR दर्ज
  • 18 जून से सिविल जेई भर्ती का पेपर भी हुआ लीक 4 पर केस
  • 19 जून बिजली बोर्ड लाइनमैन भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, FIR दर्ज

26 दिसंबर को प्रदेश सरकार ने निलंबित किया था आयोग फरवरी में किया भंग: पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद हिमाचल में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता में आए कांग्रेस सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की फंक्शनिंग को निलंबित कर दिया था यह फैसला 26 दिसंबर को लिया गया था जबकि मामले में लगातार विभिन्न परीक्षाओं के प्रचलित होने की पुष्टि होने पर फरवरी महीने में सरकार ने इस आयोग को भंग कर दिया. फिलहाल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को करवाने का जिम्मा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Papaer Leak Case: बिजली बोर्ड में लाइनमैन भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी हुआ था लीक, 5 लोगों पर FIR दर्ज

Last Updated : Jun 21, 2023, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.