हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने शनिवार को बसंत रिजॉर्ट हमीरपुर में पेंशनर डे मनाया. इस दौरान प्रदेश भर से सेवानिवृत्त कर्मचारी हमीरपुर पहुंचे हुए थे. यहां पहुंच कर उन्होंने पेंशनरों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी मंथन किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि हर साल सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन डे मनाया करेंगे. अब हर वर्ष पेंशनर डे पर प्रदेश भर के सेवानिवृत्त कर्मचारी एकत्रित हुआ करेंगे.(Himachal Electricity Board Pensioners).
बता दें कि बसंत रिजॉर्ट में आयोजित हुए इस समारोह में हिमाचल प्रदेश से दो हजार के लगभग सेवानिवृत्त कर्मचारी पहुंचे थे. बिजली बोर्ड के पेंशनरों ने इन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श किया. समारोह के दौरान सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने पर भी चिंता जाहिर की (Free Electricity in Himachal) गई. कहा गया कि सरकार ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए कहा है तो ऐसे में बिजली बोर्ड का काम काफी प्रभावित होगा.
बिजली बोर्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन के महासचिव चंद्र प्रकाश मडियाल ने कहा कि निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे बिजली बोर्ड की वित्तीय हालत खराब होती जाएगी. उन्होंने कहा कि पेंशनरों की पेंशन विसंगतियां भी हल होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधी काफी दिक्कतों का सामना पेंशनरों को करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पेंशनरों को मेडिकल बिलों की रिवर्स मेंट भी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि जो विद्युत विधेयक पार्लियामेंट में रखा गया है उसका हम विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ACC और AMBUJA प्लांट बंद करने पर सरकार का बड़ा फैसला, अल्ट्राटेक कंपनी को दिए सरकारी सप्लाई आर्डर