हमीरपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद जल्द ही सुखविंदर सिंह सुक्खू गृह जिला हमीरपुर का दौरा करेंगे हालांकि अभी तक उनका दौरा तय नहीं हो पाया है. लेकिन हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. ये बात हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं हमीरपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कही है. उन्होंने कहा कि आम परिवार से निकले एक कार्यकर्ता के कांग्रेस हाईकमान प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश की जनता ने भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है और कांग्रेस सरकार जल्द ही अपने हर वादे को पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि संगठन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का लंबा अनुभव रहा है और यही अनुभव अब सरकार में भी काम आएगा और संगठन सरकार में बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा. नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संगठन को अपना जीवन का बड़ा समय दिया है वह संगठन के कार्य से भलीभांति परिचित हैं, ऐसे में संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल स्थापित होने की पूरी उम्मीद है. (Himachal congress state spokesperson Naresh Thakur)(Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu).
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई से लेकर यूथ कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस तक सुखविंदर सिंह सुक्खू हर संगठन में अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने छोटे से पद से लेकर बड़े तक काम किया है. जिस भी संगठन में उन्होंने काम किया उनका कार्यकाल लंबा रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री के तौर पर भी निश्चित और उनका कार्यकाल लंबा रहेगा. नरेश ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लंबी पारी के माहिर रहे हैं और निश्चित तौर पर तौर पर वे हिमाचल मुख्यमंत्री के तौर पर लंबी पारी खेलेंगे.(New congress Govt in Himachal).
ये भी पढ़ें: करसोग में 7 महीने में हांफी पेयजल योजना, 17 दिन से टूटी पाइपलाइन की नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीण परेशान