हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा (Congress senior spokesperson Deepak Sharma) ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने यह त्यागपत्र राष्ट्रीय स्तर पर संगठन चुनाव के सिलसिले में दिया है. पार्टी संविधान के अनुसार संगठन चुनाव के लिए वही व्यक्ति प्रचार कर सकता है जो किसी पद पर न हो. अर्थात पार्टी अध्यक्ष अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता गणों को उस स्थिति में जब उन्होंने किसी प्रत्याशी के लिए प्रचार करना हो, अपने पद से त्यागपत्र देना अति आवश्यक है.
इसी सिलसिले में दीपक शर्मा ने प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता का पद छोड़ कर पार्टी प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए प्रचार करने का फैसला लिया है. बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल से भाग लेने वाले दीपक शर्मा पहले कांग्रेस के नेता हैं. गौरतलब है कि दीपक शर्मा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं. वे कांग्रेस में प्रवक्ता के रूप में पिछले 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं. वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता के अलावा पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर और ऊना व सिरमौर के मीडिया इंचार्ज भी हैं.
अब ऐसा आभास होता है दीपक शर्मा किसी नई भूमिका में नजर आएंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे एवं शशि थरूर के बीच मुकाबला होने जा (Congress president election) रहा है. देखना होगा की अंतिम परिणाम क्या रहेगा. बहरहाल हिमाचल प्रदेश में वरिष्ठ प्रवक्ता पद से त्यागपत्र (Congress spokesperson Deepak Sharma resigned) देकर दीपक शर्मा ने हलचल तो पैदा कर ही दी है.
ये भी पढ़ें: कल मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी : कुल्लू में मनाएंगे दशहरा, बिलासपुर से देंगे 3650 करोड़ की सौगात