ETV Bharat / state

'Rahul Gandhi की लोकप्रियता से घबराई BJP, इसलिए 24 घंटे के भीतर रद्द कर दी संसद सदस्यता' - हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है. इसलिए 24 घंटे के भीतर उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:37 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

हमीरपुर: देश के इतिहास में मानहानि के केस में आज तक इतनी बड़ी सजा नहीं हुई है. जिसके प्रति टिप्पणी की गई थी, वह तो कोर्ट गया नहीं और कोई तीसरा व्यक्ति ही कोर्ट पहुंच गया. केंद्र की सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से घबरा गई है. कोर्ट का फैसला आने के 24 घंटे के भीतर संसद सदस्यता रद्द कर देना सरकार के इसी डर को दर्शाता है. यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही.

दरअसल, मुख्यमंत्री से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान पर सवाल पूछा गया था, जिसमें अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किया जाने को संवैधानिक बताया था. जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मानहानि के मामले में आमतौर पर जिसके खिलाफ टिप्पणी की गई होती है, वह कोर्ट में जाता है. इस मामले में यह अलग है और कोई तीसरा व्यक्ति कोर्ट में पहुंच गया. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता की संसद सदस्यता को 24 घंटे के भीतर रद्द कर देना केंद्र सरकार के डर को दर्शाता है.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं. आधिकारिक तौर पर वह पंचायतों के चुनावों की वजह से कोई उद्घाटन अथवा शिलान्यास नहीं करेंगे. लेकिन, अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनने के लिए 2 दिन तक यहां मौजूद रहेंगे. नादौन के गौना करौर में हेलीकॉप्टर के माध्यम से वह सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब पहुंचे. यहां पर स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सेरा स्थित रेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. यहां पर भी मुख्यमंत्री दिन भर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरी बार गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पह आए हैं.

ये भी पढे़ं: MC Shimla election: चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कांग्रेस पर लगाए फर्जी वोट बनाने के आरोप, चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

हमीरपुर: देश के इतिहास में मानहानि के केस में आज तक इतनी बड़ी सजा नहीं हुई है. जिसके प्रति टिप्पणी की गई थी, वह तो कोर्ट गया नहीं और कोई तीसरा व्यक्ति ही कोर्ट पहुंच गया. केंद्र की सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से घबरा गई है. कोर्ट का फैसला आने के 24 घंटे के भीतर संसद सदस्यता रद्द कर देना सरकार के इसी डर को दर्शाता है. यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही.

दरअसल, मुख्यमंत्री से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान पर सवाल पूछा गया था, जिसमें अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किया जाने को संवैधानिक बताया था. जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मानहानि के मामले में आमतौर पर जिसके खिलाफ टिप्पणी की गई होती है, वह कोर्ट में जाता है. इस मामले में यह अलग है और कोई तीसरा व्यक्ति कोर्ट में पहुंच गया. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता की संसद सदस्यता को 24 घंटे के भीतर रद्द कर देना केंद्र सरकार के डर को दर्शाता है.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं. आधिकारिक तौर पर वह पंचायतों के चुनावों की वजह से कोई उद्घाटन अथवा शिलान्यास नहीं करेंगे. लेकिन, अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनने के लिए 2 दिन तक यहां मौजूद रहेंगे. नादौन के गौना करौर में हेलीकॉप्टर के माध्यम से वह सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब पहुंचे. यहां पर स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सेरा स्थित रेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. यहां पर भी मुख्यमंत्री दिन भर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरी बार गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पह आए हैं.

ये भी पढे़ं: MC Shimla election: चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कांग्रेस पर लगाए फर्जी वोट बनाने के आरोप, चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.