हमीरपुरः हैदराबाद डॉक्टर से गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों का शुक्रवार सुबह एनकाउंटर हो गया है. जघन्य अपराध के आरोपियों के एनकाउंटर पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के साथ घटी घटना दिल को दहला देने वाली है.
पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एनकांउटर की खबर मिली है, लेकिन इस पर वे कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति में इस तरह के जघन्य अपराधों पर रोक लगाना सभी के लिए चिंता का विषय है.
सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को हमीरपुर में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किए. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर जिला के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वे दोपहर बाद राज्य स्तरीय 'हमीर उत्सव' का भी आगाज करेंगे.
बता दें कि महिला वेटनरी डॉक्टर का झुलसा हुआ शव 27 नवंबर को महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. चारों आरोपियों ने गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर : खड़े हो रहे हैं कई सवाल
ये भी पढ़ें- सीएम के दौरे पर राजेन्द्र राणा ने कसा तंज, कहा- हमीरपुर को विकास के नक्शे से किया बाहर