ETV Bharat / state

हिमाचल बजट 2023 में हमीरपुर को सौगातें: नादौन को ई बस डिपो, कैंसर इलाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान - Announcement for Hamirpur district

हिमाचल बजट 2023-24 पेश करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दीं हैं. बजट पेश करते हुए सीएम ने नादौन को ई बस डिपो के अलावा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर उपचार के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान खोलने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम ने अपने गृह जिले को क्या-क्या सौगातें दी हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Announcement for Hamirpur district in Himachal budget)

Announcement for Hamirpur district in Himachal budget
हिमाचल बजट 2023 में हमीरपुर को सौगातें
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 3:05 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह जिला हमीरपुर को अपने कार्यकाल के पहले बजट में बड़ी सौगातें दी हैं. गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएम ने कई बड़े तोहफे दिए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह ने अपना पहला बजट पेश करते हुए कहा कि, नादौन में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक बसों के लिए ई बस डिपो स्थापित किया जाएगा. अपना पहला बजट प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने यह एलान किया है. उन्होंने कहा कि, नादौन के साथ ही राजधानी शिमला में चरणबद्ध तरीके से ई बस डिपो में बदला जाएगा.

ई बस डिपो को स्थापित करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग स्कूल स्थापित करने की भी बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने और हमीरपुर मेडिकल में न्यूक्लियर मेडिकल विभाग स्थापित करने का ऐलान किया गया है. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर उपचार के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान खुलेगा. इसके लिए प्रथम चरण में 50 करोड़ का प्रावधान करने का सीएम ने ऐलान किया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर सहित सभी मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीन लगाने की घोषणा की गई है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए घोषणा की है, लेकिन सीएम की घोषणा से पूर्व ही की डिपो के निर्माण के लिए प्रशासन और संबंधित विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. नादौन में इसके लिए एचआरटीसी निगम ने 24 कनाल भूमि का चयन कर लिया है. इस डिपो में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का कार्य किया जाएगा. बजट सत्र में घोषणा से पूर्व ही इस बस डिपो के निर्माण के लिए 24 कनाल भूमि में इलेक्ट्रिक डिपो बनेगा अन्य विभागों से डिपो के लिए बनाने के लिए एनओसी एचआरटीसी को मिल चुकी है. डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव फाइनेंस सचिव के पास भेज दिया गया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले बजट में हमीरपुर जिले के लिए कई घोषणाएं कर चुके हैं. बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार में हमीरपुर जिले से भेदभाव को लेकर चुनावों में खूब मुद्दा बनाया गया था. कांग्रेस ने पूर्व की भाजपा सरकार पर हमीरपुर जिले से भेदभाव करने का आरोप लगाए थे. वहीं, अब कांग्रेस सरकार ने पहले बजट में हमीरपुर जिला को कई सौगातें दी हैं.

आपको क्रमवार बताते हैं हमीरपुर जिले को प्रदेश के कांग्रेस सरकार के पहले बजट में क्या मिला.

  • जिला मुख्यालय में 10 करोड़ की लागत से हेलिपोर्ट पोर्ट का निर्माण.
  • नादौन में बनेगा प्रदेश का पहला ई बस डिपो .
  • एडीबी की फंडिंग से हमीरपुर में पर्यटन होगा विकसित.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का ऐलान.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैजुअल्टी विभाग को इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में अपग्रेड किया.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 50 करोड़ की लागत से कैंसर केयर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट की स्थापना.
  • हमीरपुर समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन की सुविधा.

ये भी पढ़ें: 31 मार्च 2026 तक हिमाचल बनेगा ग्रीन स्टेट, ई- वाहनों पर 50% सब्सिडी देगी सरकार

ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2023: क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देगी सरकार, हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

हमीरपुर: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह जिला हमीरपुर को अपने कार्यकाल के पहले बजट में बड़ी सौगातें दी हैं. गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएम ने कई बड़े तोहफे दिए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह ने अपना पहला बजट पेश करते हुए कहा कि, नादौन में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक बसों के लिए ई बस डिपो स्थापित किया जाएगा. अपना पहला बजट प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने यह एलान किया है. उन्होंने कहा कि, नादौन के साथ ही राजधानी शिमला में चरणबद्ध तरीके से ई बस डिपो में बदला जाएगा.

ई बस डिपो को स्थापित करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग स्कूल स्थापित करने की भी बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने और हमीरपुर मेडिकल में न्यूक्लियर मेडिकल विभाग स्थापित करने का ऐलान किया गया है. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर उपचार के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान खुलेगा. इसके लिए प्रथम चरण में 50 करोड़ का प्रावधान करने का सीएम ने ऐलान किया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर सहित सभी मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीन लगाने की घोषणा की गई है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए घोषणा की है, लेकिन सीएम की घोषणा से पूर्व ही की डिपो के निर्माण के लिए प्रशासन और संबंधित विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. नादौन में इसके लिए एचआरटीसी निगम ने 24 कनाल भूमि का चयन कर लिया है. इस डिपो में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का कार्य किया जाएगा. बजट सत्र में घोषणा से पूर्व ही इस बस डिपो के निर्माण के लिए 24 कनाल भूमि में इलेक्ट्रिक डिपो बनेगा अन्य विभागों से डिपो के लिए बनाने के लिए एनओसी एचआरटीसी को मिल चुकी है. डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव फाइनेंस सचिव के पास भेज दिया गया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले बजट में हमीरपुर जिले के लिए कई घोषणाएं कर चुके हैं. बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार में हमीरपुर जिले से भेदभाव को लेकर चुनावों में खूब मुद्दा बनाया गया था. कांग्रेस ने पूर्व की भाजपा सरकार पर हमीरपुर जिले से भेदभाव करने का आरोप लगाए थे. वहीं, अब कांग्रेस सरकार ने पहले बजट में हमीरपुर जिला को कई सौगातें दी हैं.

आपको क्रमवार बताते हैं हमीरपुर जिले को प्रदेश के कांग्रेस सरकार के पहले बजट में क्या मिला.

  • जिला मुख्यालय में 10 करोड़ की लागत से हेलिपोर्ट पोर्ट का निर्माण.
  • नादौन में बनेगा प्रदेश का पहला ई बस डिपो .
  • एडीबी की फंडिंग से हमीरपुर में पर्यटन होगा विकसित.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का ऐलान.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैजुअल्टी विभाग को इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में अपग्रेड किया.
  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 50 करोड़ की लागत से कैंसर केयर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट की स्थापना.
  • हमीरपुर समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन की सुविधा.

ये भी पढ़ें: 31 मार्च 2026 तक हिमाचल बनेगा ग्रीन स्टेट, ई- वाहनों पर 50% सब्सिडी देगी सरकार

ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2023: क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देगी सरकार, हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

Last Updated : Mar 17, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.