हमीरपुर: दिल्ली के एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत होने पर आम आदमी पार्टी हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर के गांधी चौक पर लड्डू बांटकर खुशी जाहिर कर एक दूसरे के शुभकामनाएं दी.(Himachal Aam Aadmi Party celebrates)
15 सालों बाद दूसरा दल जीता: इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सुदर्शन पटियाल ने बताया कि एमसीडी दिल्ली के चुनावों में 15 वर्षों बाद आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है. उन्होंने कहा कि वहां के स्कूलों की स्थिति अच्छी की जाएगी. वहीं आम आदमी पार्टी के हमीरपुर के प्रत्याशी सुशील सरोच ने भी आम आदमी पार्टी के दिल्ली में जीत हासिल करने पर खुशी जाहिर की है.(Himachal Aam Aadmi Party celebrates after winning)
गुजरात में भी जीतेगी पार्टी: मंडी संसदीय क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रभारी कैप्टन प्रशांत शर्मा ने प्रेस क्लब कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली एमसीडी के चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता ने आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है और अब गुजरात में भी अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में 88 फीसदी पोलिंग स्टाफ ने किया मतदान, 52 हजार पोस्टल बैलेट आना बाकी