हमीरपुर: पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश का कहर किसानों को भी झेलना पड़ रहा है. अधिक बारिश की वजह से मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, हमीरपुर में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मक्के की फसल खेत में ही बिछ गई है.
बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान उपमंडल बड़सर के तहत देखने को मिला है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के चलते मक्के के पौधों की जड़े कमजोर हो जाने से फसल खेतों में ही बिछ गई है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से बारिश का क्रम जारी रहा तो उनकी पूरी फसल ही बर्बाद हो जाएगी.
किसानों ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की भी मांग उठाई है. बता दें कि बड़सर उपमंडल के साथ ही जिला के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह से बारिश का कहर जारी है.