हमीरपुर : हिमाचल में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जो अब तबाही की वजह बनती जा रही है. हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह से सामने आ रही तस्वीरें रोंगेटे खड़े कर रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से अपील की है कि हिमाचल में भारी बारिश से हो रही तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. इस बीच हमीरपुर दौरे पर गए मुख्यमंत्री ने वर्चुअली अधिकारियों की एक बैठक ली है.
-
**भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत उपायुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग**#disasterpreparedness#WeatherAlert#PublicSafetyFirst#RescueMission#everylifematters pic.twitter.com/LSGoi889Pb
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">**भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत उपायुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग**#disasterpreparedness#WeatherAlert#PublicSafetyFirst#RescueMission#everylifematters pic.twitter.com/LSGoi889Pb
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 10, 2023**भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत उपायुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग**#disasterpreparedness#WeatherAlert#PublicSafetyFirst#RescueMission#everylifematters pic.twitter.com/LSGoi889Pb
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 10, 2023
अधिकारियों के साथ बैठक- भारी बारिश से हुए नुकसान और स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने डिजासट्र मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना समेत कई अधिकारी भी जुड़े. बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि इस आपदा से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. श्रीखंड महादेव की यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है. प्रारंभिक अनुमान है कि अब तक 3 हजार से 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार- मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बारिश से जारी भयंकर तबाही को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. हमीरपुर जिला के दौरे के दौरान नादौन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले 50 सालों में ऐसी बारिश और तबाही हिमाचल में नहीं हुई है. ऐसे में केंद्र सरकार से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई गई है, ताकि सहायता में कोई कमी न रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री समेत कई नेताओं से की बात- सीएम ने बताया कि इस बाबत गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत उनकी बात हुई है. सीएम ने कहा कि 72 घंटे में बारिश की वजह से प्रदेश को तीन हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश की आपदा की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से चर्चा हुई है. केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस घड़ी में हिमाचल की अधिक से अधिक मदद की जाए.
जल्द प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे सीएम- सीएम सुक्खू ने कहा कि कुल्लू के डीसी से उनकी बात हुई है. मौसम साफ होते ही वह हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से यथासंभव आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मौसम अनुकूल ना होने की वजह से अभी वह दौरे के लिए निकल नहीं पाए है, हालांकि सीएम राहत और बचाव कार्य कर हर जिले के प्रशासन से वर्चुअल माध्यम से अपडेट ले रहे हैं.
लोगों का रेस्क्यू प्राथमिकता- सीएम ने कहा कि इस समय आपदा में फंसे लोगों का रेस्क्यू करना हमारी प्राथमिकता है. बाढ़ या लैंड स्लाइड की वजह से फंसे हुए पर्यटकों को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से हर कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के नगवाईं में फंसे छह लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि डीसी और एसपी मंडी ने टॉर्च की लाइट में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देकर लोगों की जान बचाई है. सभी छह लोगों को देर रात लगभग दो बजे सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि मनाली के आलू ग्राउंड में फंसे 29 लोगों और लाहौल स्थित चंद्रताल झील के पास फंसे लगभग दो सौ पर्यटकों के बारे में भी पल-पल की जानकारी ली गई है. मनाली में फंसे 29 लोगों को आज सुबह आठ बजे सुरक्षित निकाल लिया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रताल झील के पास फंसे पर्यटकों के लिए खाने-पीने की सामग्री, दवाएं और अन्य आवश्यक सामान भेजने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया जाएगा. आपदा की इस घड़ी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी बात हुई है और सभी मिलजुल कर प्रयास में जुटे हैं.
सीएम सुक्खू से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी रविवार देर शाम फोन पर बात की और भारी बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न भागों में फंसे हरियाणा के लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर को आश्वस्त किया कि वह निजी तौर पर इस मामले को देखेंगे. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बरपा कुदरत का कहर, बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, हेल्पलाइन नंबर जारी, सीएम ने कहा अगले 24 घंटे घर पर रहें
ये भी पढ़ें: Himachal Rain: भारी बारिश को देखते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित, अब अगले साल होंगे Shrikhand Mahadev के दर्शन