हमीरपुर: NIT हमीरपुर में छात्र की मौत के बाद हमीरपुर पुलिस की नींद खुल गई है. जिसके बाद पुलिस लगातार नशा करने वाले और करोबारियों पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर में NIT हमीरपुर के एक और स्टूडेंट से नशीले पदार्थ के खेप बरामद की गई है. पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बड़ू क्षेत्र में पुलिस ने एक प्राइवेट बस में सवार दो युवकों से 34.29 ग्राम चरस बरामद की है.
दोनों बस में सवार होकर हमीरपुर की तरफ आ रहे थे. बड़ू क्षेत्र में नाके के दौरान पुलिस ने बस का निरीक्षण किया तो दो युवकों से चरस बरामद हुई. इनमें एक केरल का और दूसरा मंडी का युवक शामिल है. केरल का युवक एनआईटी हमीरपुर का छात्र है, जबकि मंडी का युवक कांगड़ा के निजी संस्थान में पढ़ाई करता है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि हेरोइन की ओवरडोज से एक छात्र की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य छात्रों पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था.
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर पुलिस की टीम ने बड़ू क्षेत्र में नाका लगा रखा था. नाके के दौरान ही एक निजी बस को रविवार देर शाम को निरीक्षण के लिए रोका गया. निरीक्षण के दौरान बस में बैठे दो युवक जिनमें एक केरल निवासी एनआईटी का छात्र, जबकि एक निवासी गांव गाडियाड़ बल्ह जिला मंडी से चरस बरामद की गई.
ये भी पढे़ं- छात्र की मौत के बाद हरकत में आया NIT हमीरपुर प्रशासन, 6 हॉस्टलों के वार्डन समेत सिक्योरिटी और फैकल्टी इंचार्ज को बदला
केरल के युवक से 18.79 ग्राम, जबकि मंडी के युवक से 15.50 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि दो युवकों से पुलिस ने चरस बरामद की है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.