ETV Bharat / state

चिट्टा तस्करी के मामले में बेटे के पकड़े जाने को दर्जी ने बताया राजनीतिक साजिश, कहा- मुझे बदनाम करने की हो रही कोशिश - DARJI son ARRESTED IN CHITTA SMUGGLING

चिट्टा तस्करी के मामले में बेटे रविंद्र कुमार के पकड़े जाने को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने का कि मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

Naresh Kumar Darji son arrested with chitta
Naresh Kumar Darji son arrested with chitta
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:05 PM IST

हमीरपुर: चिट्टा तस्करी के मामले में बेटे रविंद्र कुमार के पकड़े जाने को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने राजनीतिक साजिश करार दिया है. जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय में वीरवार को बाकायदा प्रेस वार्ता कर नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि यह उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जबकि उनके बेटे का चिट्टे की तस्करी में कोई हाथ नहीं है. उनके बेटे को घर से गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान उनके साथ पुलिस के द्वारा बदतमीजी की गई. उन्होंने पुलिस पर घर से कीमती सामान ले जाने के भी आरोप लगाए हैं. दर्जी ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके बेटे की सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन भी तथा 50,000 नकदी घर से जबत की है.

जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि जिस गाड़ी को पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है, वह उनकी है. लेकिन गड़ी को उनका ड्राइवर चलाते हैं. जिस गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है, उसे ड्राइवर होशियारपुर ले गया था. उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत उनको बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस की तरफ से चिट्टा गाड़ी में खुद रखा गया है. दर्जी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक रूप से दबाने का यह प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि अब 2024 में लोकसभा चुनाव है.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी के बेटे रविंद्र कुमार को चिट्टे की तस्करी जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था. ऊना पुलिस ने आधी रात को दबिश देकर घर से आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी रविंद्र कुमार के घर से नशे को तोलने वाली दो मशीन भी बरामद की गई थी. दरअसल गगरेट थाना पुलिस ने अम्बोटा में दो युवकों को सोमवार देर शाम 16.12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस टीम आरोपियों को थाने ले गई तो उनके फोन पर हमीरपुर निवासी रविंद्र कुमार के लगातार मैसेज आने लगे. पुलिस टीम को शक हुआ तो युवकों की मौजूदगी में मैसेज बारीकी से जांचा गया. यह मैसेज नशे की खरीद-फरोख्त और उसकी लेनदेन को लेकर किए जा रहे थे. पुलिस ने इन मैसेज के आधार पर ही आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया. आधी रात को पुलिस ने मैसेज करने वाले आरोपी रविंद्र कुमार को उसके घर से दबोचा. इस दौरान आरोपी के घर से नशे को तोलने वाली दो छोटी मशीनें भी बरामद की गईं.

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी के मामले में जिप हमीरपुर उपाध्यक्ष नरेश दर्जी का बेटा रविंद्र कुमार गिरफ्तार

हमीरपुर: चिट्टा तस्करी के मामले में बेटे रविंद्र कुमार के पकड़े जाने को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने राजनीतिक साजिश करार दिया है. जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय में वीरवार को बाकायदा प्रेस वार्ता कर नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि यह उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जबकि उनके बेटे का चिट्टे की तस्करी में कोई हाथ नहीं है. उनके बेटे को घर से गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान उनके साथ पुलिस के द्वारा बदतमीजी की गई. उन्होंने पुलिस पर घर से कीमती सामान ले जाने के भी आरोप लगाए हैं. दर्जी ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके बेटे की सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन भी तथा 50,000 नकदी घर से जबत की है.

जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि जिस गाड़ी को पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है, वह उनकी है. लेकिन गड़ी को उनका ड्राइवर चलाते हैं. जिस गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है, उसे ड्राइवर होशियारपुर ले गया था. उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत उनको बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस की तरफ से चिट्टा गाड़ी में खुद रखा गया है. दर्जी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक रूप से दबाने का यह प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि अब 2024 में लोकसभा चुनाव है.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी के बेटे रविंद्र कुमार को चिट्टे की तस्करी जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था. ऊना पुलिस ने आधी रात को दबिश देकर घर से आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी रविंद्र कुमार के घर से नशे को तोलने वाली दो मशीन भी बरामद की गई थी. दरअसल गगरेट थाना पुलिस ने अम्बोटा में दो युवकों को सोमवार देर शाम 16.12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस टीम आरोपियों को थाने ले गई तो उनके फोन पर हमीरपुर निवासी रविंद्र कुमार के लगातार मैसेज आने लगे. पुलिस टीम को शक हुआ तो युवकों की मौजूदगी में मैसेज बारीकी से जांचा गया. यह मैसेज नशे की खरीद-फरोख्त और उसकी लेनदेन को लेकर किए जा रहे थे. पुलिस ने इन मैसेज के आधार पर ही आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया. आधी रात को पुलिस ने मैसेज करने वाले आरोपी रविंद्र कुमार को उसके घर से दबोचा. इस दौरान आरोपी के घर से नशे को तोलने वाली दो छोटी मशीनें भी बरामद की गईं.

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी के मामले में जिप हमीरपुर उपाध्यक्ष नरेश दर्जी का बेटा रविंद्र कुमार गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.