भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में एक ही दिन दो सैनिकों का अंतिम संस्कार हुआ. भटेड गांव निवासी हवलदार प्रवीण सिंह का पिछले कल पोखरण में देहांत हो गया था. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिस कारण होली के त्योहार पर भोरंज के भटेड गांव में भी मातम पसर रहा.
जानकारी अनुसार 39 वर्षीय हवलदार प्रवीण सिंह ठाकुर पुत्र ओंकार सिंह ठाकुर गांव भटेड़ डा. तरक्वाड़ी 3 डोगरा रेजिमेंट में हैदराबाद में तैनात थे. इन दिनों ट्रेनिंग के लिए पोखरण में थे और वहां पर हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया था. सोमवार को उनका पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 3 डोगरा रेजिमेंट से आए जवानों ने उन्हें सलामी दी.
प्रवीण सिंह के छोटे भाई प्यार चंद भी सेना में तैनात हैं. उन्हें पिछले कल सुबह फोन पर भाई के देहांत का समाचार मिला था. हवलदार प्रवीण अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, पत्नी व 12 वर्ष के बेटे आदर्श ठाकुर को छोड़ गए हैं. पिता भी आर्मी से कैप्टन रिटायर हैं.
हवलदार प्रवीण सिंह ठाकुर ने लगभग 15 साल तक जम्मू कश्मीर में आर्मी की स्पेशल घातक व ज्वाला टीम में काम किया है, जिसके लिए हवलदार प्रवीण सिंह ठाकुर को 26 जनवरी 2021 को नॉर्दन कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल ने सम्मानित किया था.
बता दें कि भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के नगरोटा गाजियां के 28 वर्षीय सैनिक परितोष राणा का पार्थिव शरीर आज ही उनके पैतृक गांव में पहुंचा था. सोमवार सुबह उनके गांव नगरोटा में उनका अंतिम संस्कार हुआ. उधमपुर में उनका हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया था
ये भी पढ़ेंः- यमुनानगर के निजी अस्पताल में नाहन के बुजुर्ग की मौत, कोरोना प्रोटोकाॅल के मुताबिक हुआ अंतिम संस्कार