हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे चौकी जंबाला में सदर थाना पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपए का कैश बरामद किया है. रविवार देर रात करीब 11 बजे सदर थाना पुलिस को गाड़ी के तलाशी के दौरान 68 लाख 68 हजार 500 रुपए की नकदी मिली. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
व्यक्ति नहीं कर पाया दस्तावेज पेश : पुलिस के मुताबिक संजय कुमार निवासी पालमपुर गाड़ी से कैश बरामद होने के बाद कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. पुलिस को दिए बयान में संजय कुमार ने कहा है कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और चंडीगढ़ जा रहा था. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ बीड़ बगेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने आया था और चंडीगढ़ लौट रहा था.
सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया है. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से यह कैश बरामद किया गया ,उसका मालिक कैश के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई कर कैश को जब्त किया गया है.
कोर्ट में पेश करना होंगे दस्तावेज: इस मामले में अब कैश सजंय कुमार को तब ही मिल पाएगा ,जब वो सारे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाएगा. फिलहाल दस्तावेज न मिलने पर सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने कैश को सीज कर लिया है सीआरपीसी की धारा 102 के तहत तब कार्रवाई की जाती है जब पुलिस भारी मात्रा में कोई संपत्ति या कैश बरामद करती है, लेकिन उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने में मालिक असफल रहता है.
यह मानकर होती कार्रवाई: बरामद की गई कीमती संपत्ति अथवा कैश को इस कार्रवाई के दौरान चोरी हुआ माना जाता है. ऐसे में इस मामले में भी पुलिस गाड़ी के मालिक के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं पेश किए जाने की स्थिति में इस कैश को चोरी का मानकर कारवाई आगे बढ़ाती है.
ये भी पढ़ें : सुंदरनगर में मिला बिना हॉलमार्क का सोना, जानें कितनी हो सकती है सजा