ETV Bharat / state

हमीरपुर पुलिस ने एक माह में 28 गुमशुदा महिलाओं को ढूंढ निकाला, कइयों ने घर लौटने से किया इनकार

जिला पुलिस हमीरपुर ने महज एक माह के भीतर जिला से गायब 28 महिलाओं को ढूंढ निकाला (Hamirpur police found 28 missing women) है. पारिवारिक वजहों से गायब हुई इन महिलाओं को पुलिस ने परिजनों से मिलाया है. तलाशी गई मलिाओं में से कुछ ने घर लौटने से भी इंकार कर दिया है. इनमें अधिकतर महिलाए वह थी, जो घरेलु हिंसा के चलते घर से भाग गई थी. घर लौटने के लिए हामी भरने वाली महिलाओं को परिजनों से मिला दिया गया है.

Hamirpur police
हमीरपुर पुलिस
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:53 PM IST

हमीरपुर: जिला पुलिस हमीरपुर ने महज एक माह के भीतर जिला से गायब 28 महिलाओं को ढूंढ निकाला (Hamirpur police found 28 missing women) है. पारिवारिक वजहों से गायब हुई इन महिलाओं को पुलिस ने परिजनों से मिलाया है. तलाशी गई मलिाओं में से कुछ ने घर लौटने से भी इंकार कर दिया है. इनमें अधिकतर महिलाएं घरेलु हिंसा के चलते घर से भाग गई थीं. घर लौटने के लिए हामी भरने वाली महिलाओं को परिजनों से मिला दिया गया है.

डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा (DSP Headquarter Rohin Dogra) की अगुआई में जिला पुलिस ने गुमशुदा महिलाओें को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत ही जिला पुलिस की इस विशेष टीम को यह सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने लोगों से यह अपील कि है कि गुमशुदा परिवारजनों को ढूंढने के लिए वह भी पुलिस को सहयोग दें. यदि किसी को कोई जानकारी मिलती है, तो इसे जिला पुलिस को साझा करें. एक माह के भीतर 28 गुमशुदा महिलाओं एक बच्ची और एक उद्घोषित महिला अपराधी को ढूंढा गया है.

हमीरपुर: जिला पुलिस हमीरपुर ने महज एक माह के भीतर जिला से गायब 28 महिलाओं को ढूंढ निकाला (Hamirpur police found 28 missing women) है. पारिवारिक वजहों से गायब हुई इन महिलाओं को पुलिस ने परिजनों से मिलाया है. तलाशी गई मलिाओं में से कुछ ने घर लौटने से भी इंकार कर दिया है. इनमें अधिकतर महिलाएं घरेलु हिंसा के चलते घर से भाग गई थीं. घर लौटने के लिए हामी भरने वाली महिलाओं को परिजनों से मिला दिया गया है.

डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा (DSP Headquarter Rohin Dogra) की अगुआई में जिला पुलिस ने गुमशुदा महिलाओें को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत ही जिला पुलिस की इस विशेष टीम को यह सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने लोगों से यह अपील कि है कि गुमशुदा परिवारजनों को ढूंढने के लिए वह भी पुलिस को सहयोग दें. यदि किसी को कोई जानकारी मिलती है, तो इसे जिला पुलिस को साझा करें. एक माह के भीतर 28 गुमशुदा महिलाओं एक बच्ची और एक उद्घोषित महिला अपराधी को ढूंढा गया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगे 45 लाख रुपए, पश्चिम बंगाल से आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.