ETV Bharat / state

हमीरपुर डीएसपी ने नादौन में बाजारों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - Corona rules

हमीरपुर जिला के डीएसपी रोहन डोगरा ने नादौन शहर का औचक निरीक्षण किया. रोहन डोगरा ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके, सब्जी आदि सामान बेचने वालों को हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने को कहा है.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:09 AM IST

Updated : May 28, 2021, 9:43 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस प्रशासन भी नियमों की पालना को लेकर अब सख्त हो गया है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला के डीएसपी रोहन डोगरा ने नादौन शहर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को हिदायत दी कि वे कोरोना नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.

व्यापारिक स्थानों का किया निरीक्षण

डीएसपी हमीरपुर रोहन डोगरा ने बताया कि कुछ दुकानदारों के खिलाफ नियमों की अवहेलना करके दुकान खोलने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फिर सकता है. इसी मुद्दे को सामने रखते हुए वीरवार को शहर के विभिन्न व्यापारिक स्थानों का निरीक्षण किया गया.

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

रोहन डोगरा ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके, सब्जी आदि सामान बेचने वालों को हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने को कहा है. खुद भी मास्क लगाएं व बिना मास्क लगाकर आए ग्राहकों को समान ना दें. नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

शहर में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

डीएसपी हमीरपुर ने सुरक्षा की दृष्टि से नादौन शहर के व्यस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत व्यापार मंडल और नगर पंचायत नादौन को दी है. इस आशय का पत्र उन्होंने नादौन पुलिस प्रशासन को सौंपा है, जिसे पुलिस के माध्यम से नगर पंचायत नादौन को भेजने के दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: IGMC में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, स्टाफ का जताया आभार

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस प्रशासन भी नियमों की पालना को लेकर अब सख्त हो गया है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला के डीएसपी रोहन डोगरा ने नादौन शहर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को हिदायत दी कि वे कोरोना नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.

व्यापारिक स्थानों का किया निरीक्षण

डीएसपी हमीरपुर रोहन डोगरा ने बताया कि कुछ दुकानदारों के खिलाफ नियमों की अवहेलना करके दुकान खोलने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फिर सकता है. इसी मुद्दे को सामने रखते हुए वीरवार को शहर के विभिन्न व्यापारिक स्थानों का निरीक्षण किया गया.

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

रोहन डोगरा ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके, सब्जी आदि सामान बेचने वालों को हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने को कहा है. खुद भी मास्क लगाएं व बिना मास्क लगाकर आए ग्राहकों को समान ना दें. नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

शहर में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

डीएसपी हमीरपुर ने सुरक्षा की दृष्टि से नादौन शहर के व्यस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत व्यापार मंडल और नगर पंचायत नादौन को दी है. इस आशय का पत्र उन्होंने नादौन पुलिस प्रशासन को सौंपा है, जिसे पुलिस के माध्यम से नगर पंचायत नादौन को भेजने के दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: IGMC में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, स्टाफ का जताया आभार

Last Updated : May 28, 2021, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.