हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने सभी लोगों से फील्ड में कोरोना सैंपल लेने पहुंच रही टीमों को सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए जा रही हैं तो लोग स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करने की अपील की है, ताकि इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.
स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करने की अपील
डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम किसी व्यक्ति का सैंपल लेने के लिए जाती तो कुछ व्यक्ति उसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और कुछ लोग स्वेच्छा से अपने सैंपल नहीं दे रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस तरह का रवैया ना अपनाएं और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें.
पॉजिटिव व्यक्ति बिना डरे प्रशासन को दे प्राइमरी कॉन्टेक्ट की डिटेल
डीसी हमीरपुर ने सभी लोगों को स्वेच्छा से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है, ताकि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके परिवार और उसके संपर्क में आए लोगों की भी समय से कोरोना जांच की जा सके. डीसी हमीरपुर में सभी लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो बिना डरे वह अपने प्राइमरी कॉन्टेक्ट की डिटेल प्रशासन को दें, ताकि महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क