हमीरपुर: नगर पंचायत भोटा की वैशाली शर्मा ने कंपनी की नौकरी छोड़ हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा एचएएस के परीक्षा में सातवां रैंक हासिल किया है. लगातार चौथी बार इस परीक्षा मैं हिस्सा लेने वाले वैशाली शर्मा वर्तमान में एक्साइज विभाग में बिलासपुर सेवाएं दे रही हैं. उनका चयन अब खंड विकास अधिकारी के पद के लिए हुआ है. नगर पचायंत भोटा वार्ड नंबर 7 ज्वाला नगर की वैशाली शर्मा ने यह मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वैशाली शर्मा इससे पहले भी तीन बार एचएएस परिक्षा पास कर चुकी है .लेकिन पर्सनल इन्टरव्यू में रह गई,लेकिन चौथी बार एचएएस की परिक्षा पास कर बीडीओ बन गई.
लग्न से मिली सफलता: वैशाली शर्मा ने कहा की अगर कड़ी मेहनत और लग्न से पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. वैशाली ने कहा की मैं तीन बार एचएएस की परीक्षा पास कर चुकी पर पर्सनल इंटरव्यू में रह जाती थी. चौथी बार एचएएस की परीक्षा देने के बाद खंड विकास अधिकारी बब गई. वर्तमान में जिला बिलासपुर में एक्साइज इंस्पेक्टर के तौर पर काम कर रही हूं.
कामयाबी का श्रेय इन्हें दिया: वैशाली की इस उपलब्धि पर उनके घर में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों सिलसिला नहीं थम रहा है. पिता विनोद और मां वीना शर्मा ने सभी का आभार जताया है. बता दें कि वैशाली के पिता विनोद शर्मा वन विभाग अधिकारी के पद से रिटायर हुए और और मां स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुई है. वैशाली शर्मा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माता- पिता और बड़ी बहन और भाई को दिया है.
हिम अकादमी स्कूल हमीरपुर में पढ़ी वैशाली: बता दें कि वैशाली की स्कूली शिक्षा 10वीं और 12वीं की हिम अकादमी स्कूल हमीरपुर से हुई. वहीं, एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में इंजीनियरिंग करने के बाद अबुजा सीमेंट कंपनी में नौकरी भी की. उन्होंने हिमाचल अलायड सर्विस की परीक्षा 2021 में दी और उसे उत्तीर्ण किया. वहीं ,वर्तमान समय में जिला बिलासपुर में एक्साइज इंस्पेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दें रही है.
ये भी पढ़ें: HAS RESULTS 2023: ससुराल और मायके में मिला एक जैसा प्यार, शिवाली ठाकुर बनी तहसीलदार