हमीरपुर: पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों पर कांग्रेस लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार की घेराबंदी करने में जुटी है. कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. सोमवार से हमीरपुर जिला में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. सोमवार को 10:30 गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा.
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को गांधी चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा. यह काफी बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
आपको बता दें कि देशभर में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना तैयार कर चुकी है, जिसके तहत सोमवार से प्रदेश भर में यह प्रदर्शन शुरू हो जाएंगे.
वैश्विक महामारी के दौर में लगातार बढ़ रही महंगाई से मध्यमवर्गीय परिवारों आर्थिक स्थिति से लगातार बिगड़ रही है. यह मुद्दा सीधा लोगों की जेब से जुड़ा हुआ है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से लगभग हर क्षेत्र और हर वर्ग पर इसका सीधा असर पड़ेगा महंगाई आने वाले दिनों में बढ़ सकती है. ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ें : ज्वालामुखी के चमत्कारी ज्योति रूप का प्रकटोत्सव आज, यहां साक्षात दर्शन देती हैं मां ज्वाला !