हमीरपुर: वैक्सीनेशन पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला प्रशासन हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में यह ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है. ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से आपदा की इस घड़ी में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर मांग रखी गई है.
वैक्सिनेशन की प्रक्रिया की कमियां हों दूर
हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि जिस रफ्तार से केंद्र सरकार लोगों को वैक्सीन लगा रही है उस हिसाब से इस प्रक्रिया को पूरा होने में कई साल लग जाएंगे. उनका कहना है वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. जिसकी वजह से लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. इस प्रक्रिया में कई कमियां हैं जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है.
कांग्रेस ने जयराम सरकार का किया घेराव
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन की डोज की अवधि को पहले 28 दिन और फिर 42 दिन और अब 84 दिन कर दिया गया है. लोगों को वैक्सीन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर केंद्र के भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है. विपक्ष की तरफ से लगातार मुद्दे को लेकर बयानबाजी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बोस के नाम पर सुभाष नगर रखा जाए डलहौजी शहर का नाम, स्वामी ने बंडारू दत्तात्रेय को लिखी चिट्ठी