ETV Bharat / state

चिट्टा रखने के आरोपी को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, लाखों की ड्रग्स बरामद - हमरीपुर न्यूज

Hamirpur Chitta Case: हमीरपुर जिले के गलू नामक स्थान पर हमीरपुर पुलिस ने 100 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. आज पुलिस ने आरोपी को अदालत के सामने पेश किया. जहां से आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Hamirpur Chitta Case
चिट्टा रखने का आरोपी 6 दिन की पुलिस रिमांड पर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 12:49 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस द्वारा उपमंडल बड़सर के गलू में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की गई. स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने बड़सर के ही सौर निवासी एक युवक से 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी को हमीरपुर पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. आज हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है. जहां अदालत ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर थाने के तहत गलू नामक स्थान पर पुलिस ने मंगलवार रात 100 ग्राम चिट्टे के साथ 29 वर्षीय राजीव को पकड़ा. आरोपी गलू क्षेत्र में एक दुकान में काम करता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. हमीरपुर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि क्या आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त है या नहीं, आरोपी के खिलाफ कहीं पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज तो नहीं है.

हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा के साथ आरोपी को पकड़ा है. आरोपी को अदालत ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. - डॉ. आकृति शर्मा, एसपी हमीरपुर

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद हमीरपुर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. गौरतलब है कि एनआईटी हमीरपुर में नशे से छात्र की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जगह-जगह हमीरपुर पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. बावजूद इसके नशा तस्करों द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 1.360 किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, कुल्लू पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस द्वारा उपमंडल बड़सर के गलू में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की गई. स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने बड़सर के ही सौर निवासी एक युवक से 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी को हमीरपुर पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. आज हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है. जहां अदालत ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर थाने के तहत गलू नामक स्थान पर पुलिस ने मंगलवार रात 100 ग्राम चिट्टे के साथ 29 वर्षीय राजीव को पकड़ा. आरोपी गलू क्षेत्र में एक दुकान में काम करता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. हमीरपुर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि क्या आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त है या नहीं, आरोपी के खिलाफ कहीं पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज तो नहीं है.

हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा के साथ आरोपी को पकड़ा है. आरोपी को अदालत ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. - डॉ. आकृति शर्मा, एसपी हमीरपुर

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद हमीरपुर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. गौरतलब है कि एनआईटी हमीरपुर में नशे से छात्र की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जगह-जगह हमीरपुर पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. बावजूद इसके नशा तस्करों द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 1.360 किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, कुल्लू पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.