सुजानपुर/हमीरपुर: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सुजानपुर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन के दौरान सुजानपुर बाजार में कांग्रेस नेताओं ने गाड़ी को रस्सियों से खींच कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद एसडीएम शिल्पी बेक्टा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा.
कांग्रेस विधायक सुजानपुर राजेन्द्र राणा ने कहा कि प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सुजानपुर में प्रदर्शन किया गया है.जब कांग्रेस की सरकार केन्द्र में होती थी, तो बीजेपी के नेता पेट्रोल-डीजल के जरा से दाम बढ़ने पर सड़कों पर लेट जाते थे, लेकिन आज बीजेपी तेल के दाम बढ़ने पर क्यों चुप हैं. आज पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है.
वहीं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने कहा कि मंहगाई को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं और आगामी दिनों में आने वाले पंचायत चुनावों के लिए भी कांग्रेस ने कमर कस ली है. नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और पार्टी का कैडर इक्ट्ठा होकर अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगा.
प्रदर्शन में सुजानपुर विधायक राजेन्द्र राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार,कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा, प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा के अ लावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स, पानी व कूड़ा शुल्क के खिलाफ नागरिक सभा ने किया प्रदर्शन, बिल माफ करने की मांग