ETV Bharat / state

Himachal Politics: पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बना हमीरपुर, कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने फोकस किया जिला

हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला एक बार फिर पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बन गया है. लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. ये जिला भाजपा हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए खास है. पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इसी जिले के हैं. जेपी नड्डा जो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं वो भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आते हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इसी जिले से हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव में ये जिला और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र काफी बड़ी भूमिका निभाने वाला है. कैसे? ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Hamirpur became the power center of politics
पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बना हमीरपुर
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 8:19 AM IST

हमीरपुर: कांग्रेस के नए नवेले पावर सेंटर हमीरपुर जिले में भाजपा ने 2024 के चुनावी समर से ठीक पहले सियासी फिल्डिंग लगा दी है. खास तौर पर सीएम सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में दो बड़े अहम ओहदे नेताओं को दिए गए हैं. राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार को प्रदेश महामंत्री और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी को महिला मोर्चा की कमान सौंपी गई है. गत विस चुनावों में भाजपा के मजबूत सियासी किले को कांग्रेस ने ध्वस्त किया था, लेकिन अब भाजपा ने लोस चुनावों से ठीक पहले राजनीतिक बिसात बिछा दी है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि धूमल काल में प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाला हमीरपुर जिला फिर पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बन गया है.

इस बार हमीरपुर जिला सत्ता ही नहीं बल्कि विपक्ष के लिए भी केंद्र बन गया है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सितारे केंद्र में तो चमक रहे हैं, लेकिन केंद्र के दायित्व के चलते प्रदेश स्तर के संगठन में सक्रियता की कोई कसर ना रहे इस पर भी भाजपा ने फोकस किया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के चुनावी प्रचार के बावजूद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा को विस चुनावों में मुंह की खानी पड़ी थी. बिलासपुर में तीन सीट पर जीत हासिल कर नड्डा की लाज कुछ हद तक तो बच गई थी, लेकिन हमीरपुर जिले में भाजपा शून्य हो गई. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अब इस शून्यता को खत्म करने के लिए जयराम सरकार में हाशिये पर रहे हमीरपुर जिले को विपक्ष के समय में संगठन में तवज्जो मिलना हैरत की बात नहीं है.

चौथी दफा हमीरपुर से सांसद चुने गए हैं अनुराग: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी दफा सांसद चुने गए हैं. प्रदेश में भाजपा सत्ता में हो या विपक्ष में अनुराग ठाकुर ने हर दफा जीत का परचम लहराया है, हालांकि यह पहली दफा होगा कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से हैं. आगामी लोस चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी की हमीरपुर में जंग एक नहीं बल्कि कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा पर सवाल होगी. ना सिर्फ यहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बल्कि भाजपा के सुप्रीमो जेपी नड्डा की साख का भी सवाल होगा. जेपी नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं.

ये भी पढ़ें- अदालती कटघरे में सरकार, हिमाचल हाई कोर्ट ने पूछा: कितना प्लास्टिक आता है सालाना, कचरा ठिकाने लगाने की व्यवस्था क्यों नहीं है दुरुस्त?

जिले में संघ, अनुराग और जयराम गुट का सियासी संतुलन: प्रदेश संगठन में भाजपा ने न सिर्फ हमीरपुर जिले को अधिमान दिया है बल्कि सियासी संतुलन को भी सलीके से बिठाया है. एक तरफ धूमल और अनुराग के करीबियों की ताजपोशी की गई तो वहीं, दूसरी ओर संघ परिवार और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करीबियों को भी संगठन में जगह दी गई है. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार में हमीरपुर जिले में सटीक सियासी संतुलन बिठाने का प्रयास किया गया है. डॉ. बिंदल की टीम में संघ परिवार के दखल के साथ ही अनुराग और जयराम गुट का ध्यान भी रखा गया है.

जयराम ठाकुर के करीबी बड़सर के विनोद ठाकुर को फिर प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में चल रहे सांसद सिंकदर कुमार महामंत्री और बाल संरक्षण आयोग की चेयरमैन वंदना योगी का संघ से गहरा नाता है. वहीं, हमीरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश शर्मा और प्रदेश सचिव नियुक्त हुए नरेंद्र अत्री केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कोटे से माने जा रहे हैं. प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री धर्मपुर विस क्षेत्र से ताल्लुक रखते है लेकिन गत विस चुनावों में ऐन मौके पर उनका नाम हमीरपुर विस क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल हुआ था.

नादौन में विस चुनावों को अभी से मजबूत हुए दावे: सरकारी नौकरी में रहते भी सिंकदर कुमार भाजपा एसी मोर्चा का प्रदेशस्तर पर लंबे तक नेतृत्व कर चुके है. वंदना योगी को जयराम सरकार में अहम पद दिया गया और अब विपक्ष में संगठन में उनकी बल्ले.बल्ले हो गई है. विस चुनावो में वह नादौन से टिकट की दौड़ में थी ऐसे में अब उनका दावा आगामी विस चुनावों के लिए अभी से मजबूत हो गया है. नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के लिए सिकंदर और वंदना की ताजपोशी किसी झटके से कम नहीं है. अग्निहोत्री सार्वजनिक तौर सांसद सिंकदर कुमार पर चुनावों में वादाखिलाफी करने का आरोप लगा चुके हैं बाकायदा नड्डा को इस बावत मंडल की ओर से शिकायत पत्र भी भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: घर में कैद परिवार को नहीं मिल पा रहा रास्ता, प्रशासन के प्रयास रहे फेल, जानें सारा मामला

हमीरपुर: कांग्रेस के नए नवेले पावर सेंटर हमीरपुर जिले में भाजपा ने 2024 के चुनावी समर से ठीक पहले सियासी फिल्डिंग लगा दी है. खास तौर पर सीएम सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में दो बड़े अहम ओहदे नेताओं को दिए गए हैं. राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार को प्रदेश महामंत्री और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी को महिला मोर्चा की कमान सौंपी गई है. गत विस चुनावों में भाजपा के मजबूत सियासी किले को कांग्रेस ने ध्वस्त किया था, लेकिन अब भाजपा ने लोस चुनावों से ठीक पहले राजनीतिक बिसात बिछा दी है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि धूमल काल में प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाला हमीरपुर जिला फिर पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बन गया है.

इस बार हमीरपुर जिला सत्ता ही नहीं बल्कि विपक्ष के लिए भी केंद्र बन गया है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सितारे केंद्र में तो चमक रहे हैं, लेकिन केंद्र के दायित्व के चलते प्रदेश स्तर के संगठन में सक्रियता की कोई कसर ना रहे इस पर भी भाजपा ने फोकस किया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के चुनावी प्रचार के बावजूद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा को विस चुनावों में मुंह की खानी पड़ी थी. बिलासपुर में तीन सीट पर जीत हासिल कर नड्डा की लाज कुछ हद तक तो बच गई थी, लेकिन हमीरपुर जिले में भाजपा शून्य हो गई. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अब इस शून्यता को खत्म करने के लिए जयराम सरकार में हाशिये पर रहे हमीरपुर जिले को विपक्ष के समय में संगठन में तवज्जो मिलना हैरत की बात नहीं है.

चौथी दफा हमीरपुर से सांसद चुने गए हैं अनुराग: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी दफा सांसद चुने गए हैं. प्रदेश में भाजपा सत्ता में हो या विपक्ष में अनुराग ठाकुर ने हर दफा जीत का परचम लहराया है, हालांकि यह पहली दफा होगा कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से हैं. आगामी लोस चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी की हमीरपुर में जंग एक नहीं बल्कि कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा पर सवाल होगी. ना सिर्फ यहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बल्कि भाजपा के सुप्रीमो जेपी नड्डा की साख का भी सवाल होगा. जेपी नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं.

ये भी पढ़ें- अदालती कटघरे में सरकार, हिमाचल हाई कोर्ट ने पूछा: कितना प्लास्टिक आता है सालाना, कचरा ठिकाने लगाने की व्यवस्था क्यों नहीं है दुरुस्त?

जिले में संघ, अनुराग और जयराम गुट का सियासी संतुलन: प्रदेश संगठन में भाजपा ने न सिर्फ हमीरपुर जिले को अधिमान दिया है बल्कि सियासी संतुलन को भी सलीके से बिठाया है. एक तरफ धूमल और अनुराग के करीबियों की ताजपोशी की गई तो वहीं, दूसरी ओर संघ परिवार और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करीबियों को भी संगठन में जगह दी गई है. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार में हमीरपुर जिले में सटीक सियासी संतुलन बिठाने का प्रयास किया गया है. डॉ. बिंदल की टीम में संघ परिवार के दखल के साथ ही अनुराग और जयराम गुट का ध्यान भी रखा गया है.

जयराम ठाकुर के करीबी बड़सर के विनोद ठाकुर को फिर प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में चल रहे सांसद सिंकदर कुमार महामंत्री और बाल संरक्षण आयोग की चेयरमैन वंदना योगी का संघ से गहरा नाता है. वहीं, हमीरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश शर्मा और प्रदेश सचिव नियुक्त हुए नरेंद्र अत्री केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कोटे से माने जा रहे हैं. प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री धर्मपुर विस क्षेत्र से ताल्लुक रखते है लेकिन गत विस चुनावों में ऐन मौके पर उनका नाम हमीरपुर विस क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल हुआ था.

नादौन में विस चुनावों को अभी से मजबूत हुए दावे: सरकारी नौकरी में रहते भी सिंकदर कुमार भाजपा एसी मोर्चा का प्रदेशस्तर पर लंबे तक नेतृत्व कर चुके है. वंदना योगी को जयराम सरकार में अहम पद दिया गया और अब विपक्ष में संगठन में उनकी बल्ले.बल्ले हो गई है. विस चुनावो में वह नादौन से टिकट की दौड़ में थी ऐसे में अब उनका दावा आगामी विस चुनावों के लिए अभी से मजबूत हो गया है. नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के लिए सिकंदर और वंदना की ताजपोशी किसी झटके से कम नहीं है. अग्निहोत्री सार्वजनिक तौर सांसद सिंकदर कुमार पर चुनावों में वादाखिलाफी करने का आरोप लगा चुके हैं बाकायदा नड्डा को इस बावत मंडल की ओर से शिकायत पत्र भी भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: घर में कैद परिवार को नहीं मिल पा रहा रास्ता, प्रशासन के प्रयास रहे फेल, जानें सारा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.