हमीरपुर. हिमाचल में कर्फ्यू लागू होने के बाद हमीरपुर जिला में भी इसकी पालना के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है. डीसी हमीरपुर ने प्रेसवार्ता कर लोगों को कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर ना निकलने की हिदायत दी है.
हालांकि, 7 बजे से 10 बजे तक सुबह जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए लोगों को राहत दी गई है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लोगों को यह हिदायत भी दी है कि यदि कोई बिना वजह बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि लोग कर्फ्यू की पालना करें और बेवजह बाहर घर से ना निकले. ऐसा करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि प्रदेशभर में कोरोना महामारी के चलते कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस कड़ी में हमीरपुर जिला में भी जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: हमीरपुर में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए समय सीमा तय