हमीरपुर: जिला में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह से ही शुरू हो गया है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वॉर्ड नंबर-3 में सुबह 100 से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर दिया था.
इस वॉर्ड में करीब 12 मतदाता हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस वॉर्ड से कांग्रेस और भाजपा के दो प्रत्याशी मैदान में हैं.
बीजेपी प्रत्याशी डिंपल का कहना है कि कोरोना संकट के बावजूद लोग घरों से मतदान के लिए निकल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुमन देवी का कहना है कि लोग सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर में कुल 11 वॉर्ड हैं. यहां पर 12000 से अधिक मतदाता हैं. वहीं, 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.