हमीरपुर: जिला में सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक महिला से छह लाख रुपये ठगने के मामले में नया मोड़ आ गया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि 10 अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी की गई है.
बता दें कि रविंद्र कुमार ने भोरंज थाना पुलिस को ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि भोरंज निवासी मां-बेटा और बेटी ने खुद को किसी संस्था का अधिकारी बताकर उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने का झांसा दिया और उससे छह लाख ठग लिए. आरोपियों ने पीड़िता को राष्ट्रीय पशु डेयरी विकास परिषद में पशुधन अधिकारी की नौकरी देने के नाम पर यह ठगी की है. इसी तरह 10 अन्य लोग उनकी ठगी का शिकार हुए हैं.
पुलिस में दी शिकयत में रविंद्र ने कहा कि आरोपियों ने आशीष कुमार से दो लाख, बलिया राम से आठ लाख, राजकुमार से छह लाख, सोमा देवी से चार लाख, तारा चंद से सात लाख, अनिल कुमार से चार लाख, नीलम से एक लाख, सिमरो देवी से एक लाख, मेहर चंद से तीन लाख, बेली राम से आठ लाख रुपये की ठगी की है. आरोपी लोगों से अभी तक 57 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि कुल 11 लोगों की तरफ से शिकायत मिली है, लेकिन किसी भी शिकायतकर्ता के पास पैसे देने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.