हमीरपुर: हमीरपुर जिले में चंदन तस्करों ने बीती रात एनआईटी हमीरपुर के साथ लगते गांव बासी में 4 बड़े चंदन के पेड़ काटे हैं. काटे गए चार पेड़ों में से दो पेड़ चोरी हो गए हैं, जबकि 2 पेड़ आधे काटे गए हैं. यह चंदन के पेड़ निजी जमीन पर लगाए गए थे. पेड़ काटे जाने का पता चलने पर सदर थाना हमीरपुर में जमीन के मालिक चंद्रशेखर डोगरा ने शिकायत दर्ज करवाई गई है.
पुलिस को दी शिकायत में जमीन के मालिक चंद्रशेखर डोगरा ने कहा कि करीब 15 साल पहले चंदन के पौधे घर से 200 मीटर की दूरी पर उन्होंने लगाए थे. यह पौधे काफी बड़े हो चुके थे. सफेद चंदन के इन पौधों को देर रात अज्ञात लोगों ने काट दिया है. उन्होंने कहा कि 4 पेड़ में से दो पेड़ चुरा लिए गए हैं जबकि 2 पेड़ आधे ही काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में पेड़ काटे गए हैं, जबकि उन्हें अगली सुबह ही इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने उन्हें त्वरित जांच करने का आश्वासन दिया है.
सदर थाना हमीरपुर के थाना प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है. शिकायतकर्ता चंद्रशेखर डोगरा का कहना है कि वीरवार को सदर थाना हमीरपुर में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस की टीम ने मौके पर आने की बात कही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि चुराये गए चंदन के दोनों पेड़ों की कीमत 80 हजार के करीब है. दो पेड़ चुराए गए हैं, जबकि दो पेड़ आधे काटे जा चुके हैं जिन्हें काफी नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि जिस गांव में चंदन के पेड़ रात के अंधेरे में काटे गए हैं, वह जिला मुख्यालय से महज 4 से 5 किलोमीटर दूर है. हमीरपुर शहर में भी अकसर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन यह पहली दफा हुआ है कि जिला मुख्यालय के इतने नजदीक कीमती चंदन के पेड़ों को काटा गया हो. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चोरियां अब घरों में आभूषणों तक ही सीमित नहीं है बल्कि कीमती पेड़ों पर भी शातिर चोरों की नजर है.
ये भी पढे़ं: हमीरपुर में बागवानी विभाग तैयार कर रहा हजारों फलदार पौधे, प्रदेशभर में हो रही सप्लाई, 30 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य