हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर चलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया.
हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उस परिवार से आते हैं, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है.
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कांग्रेसी नेताओं ने अपने विचार रखे और प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर भी बैठक के दौरान चर्चा की गई. साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने का भी आवाहन किया गया.
गौर रहे कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1944 को हुआ था. इंदिरा गांधी की हत्या करने के बाद उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी. वे देश के नौवें प्रधानमंत्री थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती आज, कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने किया याद
ये भी पढ़ें: महिला ने बहू और बेटे पर लगाए मारपीट के आरोप, डीसी हमीरपुर को सौंपा शिकायत पत्र