हमीरपुर: 'एक देश-एक राशन कार्ड' की सुविधा अगर भारत में लोगों को मिली है तो इसका पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखते हुए इस योजना को लागू किया, ताकि इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टौणी देवी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संवाद कार्यक्रम में कही.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को मना रहा है और आज संयोगवश केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल में आए हैं और आज के ही दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि अगर देश की तरक्की करनी है तो सबसे पहले गरीब वर्ग का उत्थान होना चाहिए. समाज के निर्धन परिवार को अगर हम सबसे पहले बेहतर बनाने की सोचेंगे तो देश अपने आप बुलंदी पर पहुंच जाएगा.
उन्होंने कहा कि देश के मुश्किल समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगों का ख्याल रखा और जरूरतमंदो को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज के प्रत्येक वर्ग को सुविधा प्रदान की. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा चलाई गई नीतियों पर काम करते हुए आगे बढ़ रही है. देश के प्रधानमंत्री ने महंगाई से राहत मिले इसका भी पूरा ख्याल रखा है. वहीं, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पात्र लोगों को निशुल्क राशन भी वितरित किया.
ये भी पढ़ें: वो मरकर भी हो जाता है 'जिंदा', पहाड़ों में दैवीय शक्तियों का प्रमाण देते हैं देवता!: