ETV Bharat / state

करोड़ों वैक्सीन राज्यों में पड़ी हैं लेकिन विरोधी ना मिलने का कर रहे दुष्प्रचार: प्रेम कुमार धूमल - Hamirpur latest news

सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क साधकर इन दिनों होम आइसोलेशन में रहे कोविड मरीजों को प्रदेश सरकार की ओर से भेजी जा रही कोरोना किट देने में भी सहायता करें.

prem kumar dhumal
प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:49 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुरः देश के कई राज्यों में करोड़ों वैक्सीन पड़ी हैं, लेकिन वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले लोग ही आज कोवैक्सिन, कोवाशील्ड इत्यादि वैक्सीनेशन ना मिलने का दुष्प्रचार कर रहे हैं. सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि देश कि करोड़ों महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर और चूल्हा देने वाली सरकार के खिलाफ वह लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं जिनके राज में गैस सिलेंडर तक ब्लैक में मिलता था. देश के दुश्मनों पर ऊरी और बालाकोट जैसी सैन्य कार्रवाई करने वाली सरकार के विरुद्ध वह लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते थे.

प्रधानमंत्री के विरोधियों के दुष्प्रचार को जनता के बीच करें बेनकाब

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि मतदान केंद्र पर छोटे-छोटे समूहों में ऐसी तुलना करने वाली चर्चाओं के साथ देश और प्रधानमंत्री के विरोधियों के दुष्प्रचार को जनता के बीच बेनकाब करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली 30 मई का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि केंद्र में इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के 7 साल पूरे होने जा रहे हैं.

प्रदेश सरकार की ओर से भेजी कोरोना किट देने में करें सहायता

प्रो. धूमल ने कहा कि कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क साधकर इस दिन होम आइसोलेशन में रहे कोविड मरीजों को प्रदेश सरकार की ओर से भेजी जा रही कोरोना किट देने में भी सहायता करें और आगे भी उन लोगों के साथ संपर्क बनाए रखें व उनकी मदद करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी कार्यकर्ता डट कर काम करेंगे.

प्रो. धूमल ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि देश की रक्षा, सुरक्षा और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है. देश के अन्नदाता किसानों को सम्मान निधि दी है, एमएसपी पर फसलें खरीदी जा रही हैं और खाद में भी सब्सिडी दी जा रही है.

पढ़ें :- सतपाल सत्ती ने बढ़ाया पंजाब से सटे बॉर्डर पर सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का हौसला, बांटे सुरक्षा उपकरण

सुजानपुर/हमीरपुरः देश के कई राज्यों में करोड़ों वैक्सीन पड़ी हैं, लेकिन वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले लोग ही आज कोवैक्सिन, कोवाशील्ड इत्यादि वैक्सीनेशन ना मिलने का दुष्प्रचार कर रहे हैं. सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि देश कि करोड़ों महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर और चूल्हा देने वाली सरकार के खिलाफ वह लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं जिनके राज में गैस सिलेंडर तक ब्लैक में मिलता था. देश के दुश्मनों पर ऊरी और बालाकोट जैसी सैन्य कार्रवाई करने वाली सरकार के विरुद्ध वह लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते थे.

प्रधानमंत्री के विरोधियों के दुष्प्रचार को जनता के बीच करें बेनकाब

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि मतदान केंद्र पर छोटे-छोटे समूहों में ऐसी तुलना करने वाली चर्चाओं के साथ देश और प्रधानमंत्री के विरोधियों के दुष्प्रचार को जनता के बीच बेनकाब करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली 30 मई का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि केंद्र में इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के 7 साल पूरे होने जा रहे हैं.

प्रदेश सरकार की ओर से भेजी कोरोना किट देने में करें सहायता

प्रो. धूमल ने कहा कि कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क साधकर इस दिन होम आइसोलेशन में रहे कोविड मरीजों को प्रदेश सरकार की ओर से भेजी जा रही कोरोना किट देने में भी सहायता करें और आगे भी उन लोगों के साथ संपर्क बनाए रखें व उनकी मदद करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी कार्यकर्ता डट कर काम करेंगे.

प्रो. धूमल ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि देश की रक्षा, सुरक्षा और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है. देश के अन्नदाता किसानों को सम्मान निधि दी है, एमएसपी पर फसलें खरीदी जा रही हैं और खाद में भी सब्सिडी दी जा रही है.

पढ़ें :- सतपाल सत्ती ने बढ़ाया पंजाब से सटे बॉर्डर पर सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का हौसला, बांटे सुरक्षा उपकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.