भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के गांव धिरड़ में एक घर के आंगन में बड़ा अजगर आ पहुंचा. यह ठीक वैसा ही अजगर था जैसा कुछ दिन पहले नादौन क्षेत्र में मारा गया था.
यह अजगर आंगन में बने कुएं के साथ बनाए गए पानी की मोटर के लिए बनाए गए कमरे में छुपा हुआ था. जैसे ही सुबह घर के लोग पानी की मोटर चलाने लगे तो देखा की अंदर अजगर डेरा जमाए हुए था. अजगर को देखकर घर के लोग सहमे हुए थे.
![Forest Department team caught python in village Dhirad of Bhoranj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9011504_ajgar2.jpg)
शोर मचाने पर गांव के लोग भी इकट्ठा हुए, लेकिन सभी इतने बड़े अजगर को देखकर भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया. इस मौके पर वन विभाग की टीम वन खंड अधिकारी भरेड़ी जगत राम के नेतृत्व में वनरक्षक दिलवाग सिंह, सुभाष चंद, योगराज व सुरेश की टीम ने अजगर को जिंदा पकड़कर दूर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.
![Forest Department team caught python in village Dhirad of Bhoranj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9011504_ajagar1.jpg)
वन खंड अधिकारी भरेड़ी जगत राम ने बताया कि अगर कोई ऐसा कोई जंगली जानवर या सांप दिखे तो वह विभाग को इसकी सूचना दें और घबराएं नहीं सतर्कता बरतें.