हमीरपुर: प्रदेश में सरकारी डिपो में राशन महंगा किये जाने पर मचे बवाल को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. एक सवाल के जवाब में तर्क देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा है कि कुछ दालों के दाम कम भी हुए हैं जिस वजह से लोगों का नुकसान नहीं बल्कि 2 रुपये फायदा ही हुआ है.
वह हमीरपुर में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने त्योहारों के सीजन में 100 ग्राम चीनी दिए जाने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी है.
इस विषय पर भी उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है और कहा कि 100 ग्राम चीनी प्रति व्यक्ति दी जा रही है और यदि किसी परिवार में 4 अथवा 5 सदस्य हैं तो उन्हें आधा किलो चीनी दी जाएगी.
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने तर्क दिया है कि मूंग की दाल के दाम ₹5 कम भी किए गए हैं तथा जिन दालों के दाम में बढ़ोतरी हुई है वह सिर्फ एपीएल परिवारों के लिए की गई है. बीपीएल परिवारों को पुरानी दरों पर ही राशन दिया जाएगा.
खाद्य आपूर्ति मंत्री के अनुसार महज मलका की दाल पर 3 रुपये बढ़े हैं, जबकि मूंग की दाल के दाम ₹5 कम हुए हैं जिस वजह से लोगों का ₹2 का फायदा ही हुआ है. उनका कहना है कि यह नुकसान नहीं बल्कि लोगों का फायदा ही है.