हमीरपुर: नादौन उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहड़ा के हटली गांव में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद 3 पंचायतों के 5 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत लहड़ा के हटली गांव (वार्ड- 6 व 7), नुखेल (वार्ड नंबर- 2 व 4), लहड़ा गांव (वार्ड नंबर- 4 व 5), ग्राम पंचायत गोईस के खोरड़ गांव (वार्ड नंबर- 1) और ग्राम पंचायत गलोड़ खास के बुढवीं गांव (वार्ड नंबर-1) को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इन क्षेत्रों में बाहर से कोई व्यक्ति या वाहन न तो अंदर जा सकेगा और न ही अंदर से बाहर आ सकेगा. केवल आवश्यक सेवाओं में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों और वाहनों को ही आवाजाही की छूट रहेगी.
डीसी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी और सभी दुकानें व बैंक इत्यादि भी आने वाले आदेशों तक बंद रहेंगे. दूध, किराना, फल-सब्जियों, दवाइयों और रसोई गैस सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से होम डिलीवरी की जाएगी.
कंटेनमेंट जोन में शामिल इन सभी पंचायत क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा. इस दौरान पैदल और वाहन में किसी भी तरह की आवाजाही पर बिल्र्कुल रोक है. न ही सार्वजनिक स्थलों, सड़कों पर घूमने, टहलने और खड़े होने की अनुमति होगी. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे.