ETV Bharat / state

हमीरपुर के साई उगयाला गांव में आग की भेंट चढ़ा मकान, लाखों का नुकसान - हमीरपुर के उगयाला गांव में आगजनी की न्यूज

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे 31 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. बताया जा रहा है कि समय पर हुई कार्रवाई के कारण साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया गया है. अग्निशन विभाग के लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि आगजनी में परिवार को दस लाख का नुकसान हुआ है.

fire incidence in sai ugyala news, साईं उगयाला गांव में आग की घटना की न्यूज
हमीरपुर के साई उगयाला गांव में आग की भेंट चढ़ा मकान
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:17 PM IST

हमीरपुर: ग्राम पंचायत डुग्घा के तहत साई गांव मे मंगलवार दोपहर को भयंकर अग्निकांड हुआ. अग्निकांड में एक परिवार को दस लाख रुपए का नुकसान हो गया. मंगलवार को अचानक दोपहर बाद मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई. आगजनी में संबंधित परिवार को दस लाख का नुकसान आंका गया है.

जानकारी के अनुसार साई गांव के हरी चंद पुत्र स्व. गरीब राम गांव साई उगयाल डाकघर डुग्घा तहसील जिला हमीरपुर के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग लगने का पता तब चला जब ऊपरी मंजिला से धुंए सहित आग की लपटें निकलना शुरू हुई. आग लगी देखकर लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया. दोपहर करीब 12 बजे आगजनी की यह घटना हुई है.

fire incidence in sai ugyala news, साईं उगयाला गांव में आग की घटना की न्यूज
हमीरपुर के साई उगयाला गांव में आग की भेंट चढ़ा मकान

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे 31 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. बताया जा रहा है कि समय पर हुई कार्रवाई के कारण साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया गया है. अग्निशन विभाग के लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि आगजनी में परिवार को दस लाख का नुकसान हुआ है. रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल में रखा सामान जलकर राख हो गया है. इसमें कीमत वस्तुएं शामिल थीं.

ये भी पढ़ें- बर्फ में दबा मिला लापता युवक, बालीचौकी पुलिस मौके को रवाना

हमीरपुर: ग्राम पंचायत डुग्घा के तहत साई गांव मे मंगलवार दोपहर को भयंकर अग्निकांड हुआ. अग्निकांड में एक परिवार को दस लाख रुपए का नुकसान हो गया. मंगलवार को अचानक दोपहर बाद मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई. आगजनी में संबंधित परिवार को दस लाख का नुकसान आंका गया है.

जानकारी के अनुसार साई गांव के हरी चंद पुत्र स्व. गरीब राम गांव साई उगयाल डाकघर डुग्घा तहसील जिला हमीरपुर के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग लगने का पता तब चला जब ऊपरी मंजिला से धुंए सहित आग की लपटें निकलना शुरू हुई. आग लगी देखकर लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया. दोपहर करीब 12 बजे आगजनी की यह घटना हुई है.

fire incidence in sai ugyala news, साईं उगयाला गांव में आग की घटना की न्यूज
हमीरपुर के साई उगयाला गांव में आग की भेंट चढ़ा मकान

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे 31 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. बताया जा रहा है कि समय पर हुई कार्रवाई के कारण साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया गया है. अग्निशन विभाग के लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि आगजनी में परिवार को दस लाख का नुकसान हुआ है. रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल में रखा सामान जलकर राख हो गया है. इसमें कीमत वस्तुएं शामिल थीं.

ये भी पढ़ें- बर्फ में दबा मिला लापता युवक, बालीचौकी पुलिस मौके को रवाना

Intro:साई उगयाला में आग की भेंट चढ़ा मकान, चार डबल बैड, रजाईयां, गोदरेज, गीजर सहित सब राख
हमीरपुर-
ग्राम पंचायत डुग्घा के तहत साई गांव मे मंगलवार दोपहर को भयंकर अग्निकांड हुआ। अग्निकांड में एक परिवार को दस लाख रुपए का नुकसान हो गया। मंगलवार को अचानक दोपहर बाद मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। देखते ही देखते ऊपरी मंजिल के कमरों में रखे चार डबल बैड, चार सोफा सैट, रजाईयां, गद्दे, गोदरेज अलमारी, कमरों की खिड़कियां, दरवाजे, सीनिंग, वायरिंग व बाथरूम में लगा गीजर आग की चपेट में आकर जल गया। आगजनी में संबंधित परिवार को दस लाख का नुकसान आंका गया है।
         Body:जानकारी के अनुसार साई गांव के हरी चंद पुत्र स्व. गरीब राम गांव साई उगयाल डाकघर डुग्घा तहसीलल जिला हमीरपुर के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग लगने का पता तब चला जब ऊपरी मंजिला से धुंए सहित आग की लपटें निकलना शुरू हुई। आग लगी देखकर लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। दोपहर करीब 12 बजे आगजनी की यह घटना हुई है। Conclusion:मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे 31 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि समय पर हुई कार्रवाई के कारण साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया गया है। अग्निशन विभाग के लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि आगजनी में परिवार को दस लाख का नुकसान हुआ है। रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल में रखा सामान जलकर राख हो गया है। इसमें कीमत वस्तुएं शामिल थीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.