ETV Bharat / state

मन्सूही के जंगलों में लगी आग, लाखों की वन संपदा नष्ट

author img

By

Published : May 27, 2020, 7:40 PM IST

हमीरपुर जिला के मन्सूही पंचायत के जंगल में पिछले 24 घंटों से आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. आग लगने से लगभग 15 से 20 किलोमीटर जंगल का एरिया जलकर राख हो चुका है, जिससे लाखों रुपये की वनसंपदा जलकर राख हो गई है.

forest fire
मन्सूही पंचायत के जंगल

हमीरपुर: जिला के भोटा के साथ लगती मन्सूही पंचायत के जंगलों में आग लग गई. जंगल में पिछले 24 घंटों से आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. आग लगने से लगभग 15 से 20 किलोमीटर जंगल का एरिया जलकर राख हो चुका है, जिससे लाखों रुपये की वनसंपदा जलकर राख हो गई है.

आग लगने से साथ लगते गांव को भी खतरा पैदा हो गया है, जिसके चलते मन्सूही गांव के वाशिंदे लगातार जंगल की आग पर काबू पाने के लिए डटे हुए हैं, हालांकि वन विभाग की ओर से वन रक्षक लगातार आग बुझाने में जुटा है.

वीडियो.

वहीं, ग्रामीणों ने आग न बुझा पाने पर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 24 घंटों से जंगल मे आग लगी है, लेकिन विभाग के आला अधिकारियों ने न तो जंगल की ओर रुख किया और न ही विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन केंद्र को सूचित किया है.

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 24 घंटों से आग लगी हुई है, लेकिन वन विभाग की ओर से केवल एक वनरक्षक ही ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लगा हुआ है. आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही सरकार को हर वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्कूल में लगी आग भी ग्रामीणों ने ही बुझाई, उस समय भी प्रशासन और विभाग की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल तक पहुंची वायरल ऑडियो की आंच! BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: मजदूरों ने बांटी 22 टन राशन और सब्जियां, मदद के लिए खर्च कर दी सारी जमा पूंजी

हमीरपुर: जिला के भोटा के साथ लगती मन्सूही पंचायत के जंगलों में आग लग गई. जंगल में पिछले 24 घंटों से आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. आग लगने से लगभग 15 से 20 किलोमीटर जंगल का एरिया जलकर राख हो चुका है, जिससे लाखों रुपये की वनसंपदा जलकर राख हो गई है.

आग लगने से साथ लगते गांव को भी खतरा पैदा हो गया है, जिसके चलते मन्सूही गांव के वाशिंदे लगातार जंगल की आग पर काबू पाने के लिए डटे हुए हैं, हालांकि वन विभाग की ओर से वन रक्षक लगातार आग बुझाने में जुटा है.

वीडियो.

वहीं, ग्रामीणों ने आग न बुझा पाने पर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 24 घंटों से जंगल मे आग लगी है, लेकिन विभाग के आला अधिकारियों ने न तो जंगल की ओर रुख किया और न ही विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन केंद्र को सूचित किया है.

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 24 घंटों से आग लगी हुई है, लेकिन वन विभाग की ओर से केवल एक वनरक्षक ही ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लगा हुआ है. आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही सरकार को हर वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्कूल में लगी आग भी ग्रामीणों ने ही बुझाई, उस समय भी प्रशासन और विभाग की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल तक पहुंची वायरल ऑडियो की आंच! BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: मजदूरों ने बांटी 22 टन राशन और सब्जियां, मदद के लिए खर्च कर दी सारी जमा पूंजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.