ETV Bharat / state

भोरंज में दो दुकानदारों पर FIR, मनमाने रेट पर बेच रहे थे सब्जियां - एसपी हमीरपुर

भोरंज में दुकानदारों को दुकान में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश भी दिए थे, इसके बावजूद भी ज्यादा रेट पर फल-सब्जियां बेची जा रही थी.

FIR on two shopkeepers of Bhoranj
FIR on two shopkeepers of Bhoranj
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:35 PM IST

हमीरपुर : देश में लॉकडाउन होने पर जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में दुकानदारों द्वारा निर्धारित तय मूल्य से अधिक दाम वसूलने की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. एसडीएम भोरंज ने पहले ही दुकानदारों को दुकान में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश भी दिए थे, इसके बावजूद भी ज्यादा रेट पर फल-सब्जियां बेची जा रही थी.

भोरंज एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने बुधवार को भोरंज के विभिन्न कस्बों में दबिश देकर दुकानों में खरीददारी कर रहे लोगों से समान के रेट पूछे, जिसमें दो दुकानदार को सब्जी निर्धारित से अधिक दाम में बेचते पाए गए. पुलिस ने दोनों दुकानदारों को सबक सिखाते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि भोटी गांव के रणजीत सिंह और टिक्करी मिन्हासा गांव के मुख्तियार सिंह फलों और सब्जियों को निर्धारित दामों से अधिक मूल्य पर बेचकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि भोरंज थाने में दो दुकानदारों के ख़िलाफ एफआईआर नम्बर 64 और 65/ 2020 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार रटे लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें.

हमीरपुर : देश में लॉकडाउन होने पर जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में दुकानदारों द्वारा निर्धारित तय मूल्य से अधिक दाम वसूलने की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. एसडीएम भोरंज ने पहले ही दुकानदारों को दुकान में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश भी दिए थे, इसके बावजूद भी ज्यादा रेट पर फल-सब्जियां बेची जा रही थी.

भोरंज एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने बुधवार को भोरंज के विभिन्न कस्बों में दबिश देकर दुकानों में खरीददारी कर रहे लोगों से समान के रेट पूछे, जिसमें दो दुकानदार को सब्जी निर्धारित से अधिक दाम में बेचते पाए गए. पुलिस ने दोनों दुकानदारों को सबक सिखाते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि भोटी गांव के रणजीत सिंह और टिक्करी मिन्हासा गांव के मुख्तियार सिंह फलों और सब्जियों को निर्धारित दामों से अधिक मूल्य पर बेचकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि भोरंज थाने में दो दुकानदारों के ख़िलाफ एफआईआर नम्बर 64 और 65/ 2020 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार रटे लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.