ETV Bharat / state

बाल कटाने सैलून गया था युवक, बहस के बाद नाई ने उस्तरे से किया हमला - उस्तरे से हमला

हमीरपुर के क्षेत्र के तहत बाल कटवाने को लेकर हुई बहस के बाद बार्बर ने एक युवक के मुंह पर उस्तरे से हमला कर दिया. युवक की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल करवाया. वहीं, नाई के खिलाफ मामला दर्जकर उसे हिरासत में ले लिया है.

Fight reported between barber and customer
नाई और ग्राहक में बहस के बाद झड़प
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:53 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के क्षेत्र के तहत बाल कटवाने को लेकर हुई बहस के बाद बार्बर ने एक युवक के मुंह पर उस्तरे से हमला कर दिया. युवक की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल करवाया. वहीं, नाई के खिलाफ मामला दर्जकर उसे हिरासत में ले लिया है.

नाई और ग्राहक में बहस

दरअसल सोमवार सुबह भोटा बस अड्डा के साथ मौजूद एक नाई की दुकान पर नाहलवीं निवासी आशीष पटियाल बाल कटवाने आया. वह बाल कटवाने के लिए कुर्सी पर बैठा गया. नाई ने ग्राहक को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई.

बहस के थोड़ी देर बाद हुई लड़ाई

हालांकि इसके बाद आशीष ने बाल कटवाए और वह वहां से चला गया. शाम के समय जब वह दोबारा भोटा बाजार आया तो वह नाई की दुकान के साथ लगते शौचालय में गया. इतने में नाई भी वहां आ गया और दोनों में झड़प हो गई. इस दौरान ग्राहक आशीष को उस्तरे से मुंह पर चोटें आई. वहीं, नाई नंद लाल ने कहा कि वह झड़प से खुद को बचा रहा था, इस कारण उसे हाथ में पकड़े उस्तरे से चोटें आ गई.

नाई के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस सहायता कक्ष भोटा प्रभारी अजायब सिंह ने कहा कि बार्बर के हुड़दंग मचाने का मामला दर्जकर उसे हिरासत में लिया गया है. घायल का मेडिकल करवाया गया जिसमें हल्की चोटें आई हैं.

पढें: कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

पढें: राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के क्षेत्र के तहत बाल कटवाने को लेकर हुई बहस के बाद बार्बर ने एक युवक के मुंह पर उस्तरे से हमला कर दिया. युवक की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल करवाया. वहीं, नाई के खिलाफ मामला दर्जकर उसे हिरासत में ले लिया है.

नाई और ग्राहक में बहस

दरअसल सोमवार सुबह भोटा बस अड्डा के साथ मौजूद एक नाई की दुकान पर नाहलवीं निवासी आशीष पटियाल बाल कटवाने आया. वह बाल कटवाने के लिए कुर्सी पर बैठा गया. नाई ने ग्राहक को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई.

बहस के थोड़ी देर बाद हुई लड़ाई

हालांकि इसके बाद आशीष ने बाल कटवाए और वह वहां से चला गया. शाम के समय जब वह दोबारा भोटा बाजार आया तो वह नाई की दुकान के साथ लगते शौचालय में गया. इतने में नाई भी वहां आ गया और दोनों में झड़प हो गई. इस दौरान ग्राहक आशीष को उस्तरे से मुंह पर चोटें आई. वहीं, नाई नंद लाल ने कहा कि वह झड़प से खुद को बचा रहा था, इस कारण उसे हाथ में पकड़े उस्तरे से चोटें आ गई.

नाई के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस सहायता कक्ष भोटा प्रभारी अजायब सिंह ने कहा कि बार्बर के हुड़दंग मचाने का मामला दर्जकर उसे हिरासत में लिया गया है. घायल का मेडिकल करवाया गया जिसमें हल्की चोटें आई हैं.

पढें: कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

पढें: राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.