हमीरपुर: सोमवार रात करीब 9:45 बजे एकाएक जोरदार धमाका हुआ. घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. लोग अपने रिश्तेदारों और साथ के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फोन पर धमाके के बारे में पूछते हुए नजर आये.
जानकारी के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि कई इमारतों की खिड़की और दरवाजे थरथरा उठे. घटना के बाद पुलिस एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज 50 से 60 किलोमीटर के क्षेत्र में सुनाई दी. हालांकि अभी तक धमाका होने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
हमीरपुर निवासी अरुण दिनेश सोमराज ने बताया कि सोमवार देर रात जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद आसपास के गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए. लोग एक-दूसरे से धमाके के बारे में पूछ रहे थे. लोगों को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे साथ लगते जंगल में कोई बमबारी हुई है. इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि सोमवार देर रात जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी है. उन्होंने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है.