हमीरपुर: भाजपा मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के समारोह सत्र में पहुंचने पर विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का जोरदार स्वागत किया.
मंडल अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर भाजपा मंडल के प्रशिक्षण वर्ग की रक्षा करने हमीरपुर पहुंचे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की मुख्य विचारधाराओं को दो भागों में बांट सकते हैं उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजों का राज था तो स्वतंत्रता आंदोलन में लगे हुए लोगों की विचारधारा थी कि आजाद भारत कैसा होगा. उनके विचारधारा राष्ट्र प्रथम थी. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को खत्म करने का समय आ गया है.
बता दें कि भाजपा द्वारा प्रदेश भर में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा सके इसी कड़ी में प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर भाजपा मंडल के प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता की प्रदेश भर में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 मार्च तक चलेगा पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि भाजपा द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Mushroom की दुनिया में DMR का नया शोध, ईजाद किया कैंसर से लड़ने वाला ग्राइफोला मशरूम