हमीरपुर: नियम एवं शर्तें पूरी न करने पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रदेश में दो इंजीनियरिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है. वहीं, कुई कॉलेजों की सीट भी कम कर दी गई है. क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस कर रहे विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कड़ा निर्णय लिया है.
बता दें कि आने वाले समय में अन्य कॉलेजों पर भी इस तरह की कार्यवाही की जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश में एक इंजीनियरिंग कॉलेज को मान्यता प्रदान की गई है. साथ ही एक सरकारी कॉलेज में भी तकनीकी विश्वविद्यालय ने कोर्स शुरू करने की अनुमति प्रदान की है.
ये भी पढ़ें: महिला ने पति पर लगाया बेटी के साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर एसपी बंसल ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जा रहा है. इसी के तहत दो कॉलेज की मान्यता रद्द की गई है. साथ ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज की सीट भी कम कर दी गई है. सरकारी कॉलेज में प्रदेश में नए कोर्स शुरू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कॉलेज क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस कर शिक्षा का स्तर ऊंचा करेंगे तो यह सीट फिर से बढ़ा दी जाएगी.
बता दें कि शिमला जिला के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की मान्यता रद्द की गई है. वहीं, हमीरपुर जिला के एक कॉलेज में मान्यता के नवीनीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किया था जिस कारण इस कॉलेज की मान्यता भी रद्द हो गई है. ऊना जिला के एक कॉलेज पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसकी इंजीनियरिंग सीट कम कर दी हैं.