हमीरपुर: जिला हमीरपुर शहर में अतिक्रमण त्योहारों के सीजन में किस कदर हावी हो चुका है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कार्रवाई के आधे घंटे के बाद ही फिर से दुकानों के बाहर सड़क पर सामान सजा दिया गया.
जी हां इन दिनों हमीरपुर बाजार के हालात यही हैं. नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारियों ने बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए सामान को सड़क से हटाया, लेकिन कुछ देर बाद ही फिर से दुकानदारों ने सामान सड़क पर सजा दिया.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर का कहना है कि बाजार में निरीक्षण किया गया है. इस दौरान सड़क पर सामान सजाया गया था जिसे हटाया गया है. दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह इस तरह से सड़क पर सामान ना सजाएं जिससे कि लोगों को आने जाने में अथवा यातायात में दिक्कत न हो.
आपको बता दें कि हर बार इस तरह की औपचारिकताएं विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की तरफ से की जाती हैं, जबकि अक्सर यह देखने को मिलता है कि अधिकारियों के कार्रवाई के तुरंत बाद एक बार फिर से अतिक्रमण कर दिया जाता है. जिससे एक तरफ जहां यातायात में दिक्कत आती है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को बाजार में चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है.