हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 में चुनाव को रद्द कर दिया गया है. साल 2021 में नगर निकाय चुनाव आयोजित हुए थे. चुनाव के दौरान ही रंजीत से सिंह धीमान ने राजकुमार पर गलत एफिडेविट देने और सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे. भाजपा समर्थित राजकुमार ने यहां पर अन्य प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की थी. मामले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रंजीत सिंह धीमान ने राजकुमार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे तथा चुनाव को एसडीएम के समक्ष चुनौती पेश की थी. 9 फरवरी 2021 को एसडीम कोर्ट हमीरपुर में यह केस फाइल किया गया था.
मामले में एसडीएम कोर्ट की सुनवाई के दौरान पार्षद राजकुमार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप सही पाए गए. आरोप साबित होने के बाद एसडीएम कोर्ट की तरफ से पार्षद राजकुमार के चुनाव को रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में भाजपा समर्थित नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 में पार्षद पद के लिए एक बार फिर चुनाव होंगे. नगर परिषद हमीरपुर में भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं. भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या 11 वार्ड वाले नगर परिषद हमीरपुर में अधिक है.
रंजीत सिंह धीमान ने कहा कि एडवोकेट रोहित शर्मा का कहना है कि पार्षद राजकुमार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए थे. एसडीएम कोर्ट ने जांच के दौरान यह आरोप सही पाए हैं. मामले में शिकायतकर्ता रणजीत सिंह धीमान ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राजकुमार की तरफ से गलत जानकारी दी गई थी और तथ्यों को एफिडेविट में छुपाया गया था.
भाजपा को नुकसान नहीं अभी भी बहुमत: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 में बेशक पार्षद का चुनाव रद्द हो गया है, लेकिन भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या अभी भी यहां पर बहुमत में हैं. नगर निकाय चुनाव के वक्त 11 वार्ड वाले नगर परिषद हमीरपुर में भाजपा के 81 निर्दलीय और 2 कांग्रेसी पार्षद जीत कर आए थे. वार्ड नंबर 2 में सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
पार्षद बोले जिलाध्यक्ष के समक्ष करेंगे अपील: भाजपा समर्थित पार्षद राजकुमार का कहना है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया है और इस निर्णय के खिलाफ वह जिलाधीश हमीरपुर के समक्ष अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर कब्जे की बात कही जा रही है, उस पर नगर परिषद के द्वारा कुछ साल पहले डंगा लगाया गया है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज निलंबित, सभी भर्तियों पर रोक