हमीरपुरः जिला हमीरपुर के थाना क्षेत्र नादौन के तहत बिजली बोर्ड के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान 52 वर्षिय कमलेश कुमार निवासी वसारल गांव के रूप में हुई है. कमलेश कुमार वसारल क्षेत्र में ही लाइनमैन कार्यरत था. शनिवार देर शाम इलाके में बिजली सेवा बाधित होने के चलते कमलेश बिजली लाइन को ठीक करने के लिए एक खंभे पर चढ़ा था.
बिजली की लाइनों को चेक करते समय अचानक लगने से यह हादसा हो गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कमलेश को नादौन अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में तैनात डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि करंट लगने के कारण मौत हुई है. थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.