हमीरपुर: पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में ई-वेस्ट सिस्टम को अपनाया जा रहा है. कुछ जिलों में इस तरीके को पहले ही अपनाया जा चुका है. अब जिला हमीरपुर के स्कूलों में भी इस तरीके को काम किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी जिला में सभी स्कूलों के साथ बातचीत कर रही है, ताकि जल्द से जल्द इस तरीके को सभी द्वारा अपनाया जा सके और पर्यावरण को साफ रखा जा सके.
ई-वेस्ट को री-साईकल करता है सिस्टम
हिमालयन साइबर सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी की तरफ से बातचीत करने आये प्रभाकरण कुमार ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत कांगड़ा जिले के स्कूलों में पहले ही की जा चुकी है. अब जिला हमीरपुर के स्कूलों में भी यह शुरुआत की जा रही है. इस सिस्टम के तहत स्कूलों में ई-वेस्ट को री-साईकल किया जाता है और सोबर उपयोग के लिए बनाया जाता है.
जिला के अन्य स्कूलों में भी लागू किया जायेगा सिस्टम
बता दें कि कांगड़ा जिला के स्कूलों में पर्यावरण को साफ रखने के लिए ई-वेस्ट सिस्टम को पहले ही अपनाया जा चुका है. अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) में अब इस सिस्टम को अपनाया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत भी पूरी कर ली है और अब जल्द ही यह सिस्टम जिला के अन्य स्कूलों में भी लागू किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- सावधान! एक QR कोड कर सकता है कंगाल, आपकी लापरवाही ठगों को करेगी मालामाल