हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगल खास गांव का एक रास्ता बरसात से ढह गया है. इससे कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. यहां पर लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. अगर यहां पर डंगे का निर्माण नहीं किया गया तो कोई दुर्घटना भी हो सकती है. इसके अलावा मुख्य सड़क से गांव का संपर्क इस रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरी तरह से कट गया है. गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत प्रधान और उपप्रधान की अगुवाई में उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की है.
ग्राम पंचायत जंगल की प्रधान शकुंतला देवी ने कहा कि गांव का यह रास्ता वार्ड नंबर एक को मुख्य सड़क से जोड़ने का एकमात्र रास्ता है. यही नहीं, गांव के मवेशियों की आवाजाही भी अधिकतम इसी रास्ते से होती है. इस रास्ते की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि समय रहते अगर इसकी मुरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.
पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गांव का जो मुख्य रास्ता हाईवे से जुड़ता है, वह बरसात के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके चलते लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षतिग्रस्त रास्ते से दुर्घटना का अंदेशा लगातार बना हुआ है. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हमीरपुर से क्षतिग्रस्त रास्ते को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने राज्यपाल से की मुलाकात, प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की दी जानकारी