हमीरपुर: जिला हमीरपुर के दो विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. दोनों विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों के साथ जिला का नाम रोशन किया है. बता दें कि हमीरपुर जिला के दोनों विद्यार्थियों अनमोल शर्मा ने 99. 44 अंक और माधव आनंद ने 98. 25 अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा स्कूल में एक दर्जन छात्रों ने अच्छे नंबर हासिल किए हैं.
99. 44 अंक लाने वाले अनमोल शर्मा ने अपनी उपलब्धि पर स्कूल अध्यापकों के अलावा सहयोगियों का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि दो सालों में स्कूल में बहुत ही कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने बताया कि जेईई मेन्स में नेगेटिव मार्क होने की वजह से कुछ कमी रह गई है.
अनमोल शर्मा ने कहा कि अध्यापकों के द्वारा पढ़ाए जाने पर ढंग से पढ़े और मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. स्कूल प्रबंधक हिमांशु लखनपाल ने कहा कि जेईई मेन्स परीक्षा के परिणाम में दो छात्रों ने टॉप किया है और इसके अलावा 25 छात्रों ने जेईई मेन्स पास किया है. उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद से स्कूल में खुशी का माहौल है और इसका श्रेय स्कूल के अध्यापकों की माइक्रो लेबल टीम को जाता है जिससे हर साल स्कूल का परिणाम बेहतर रहता है.
ये भी पढ़ें- सार्थक ने 'सार्थक' किया अपना सपना, जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा में झटका पहला स्थान