ETV Bharat / state

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को अलग अंदाज में मनाएगा जिला प्रशासन हमीरपुर, डीसी ने जारी किए निर्देश

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:45 PM IST

जिला प्रशासन हमीरपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती को अलग अंदाज में मनाएगा, एस अवसर पर डीसी हमीरपुर की अध्यक्षता में बैठक ली गई, जिसमें बापू की 150वी जंयती को मनाने के लिए हर पहलू पर चर्चा की गई.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को अलग अंदाज में मनाएगा जिला प्रशासन हमीरपुर

हमीरपुर: .राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को जिला प्रशासन हमीरपुर अलग अंदाज में मनाएगा. गांधी जंयती को लेकर डीसी हमीरपुर की अध्यक्षता में उनके चैंबर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जंयती स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाई जाएगी. इस सम्बंध में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को गांधी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई जाएगी. इसके उपरांत जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से शहर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दौड़ते हुए छात्र, खिलाड़ी और स्थानीय लोग शहर में प्लास्टिक तथा कूड़ा-कचरा को एकत्रित करेंगे. उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय परिसर में सफाई करना सुनिश्चित करेंगे.

नगर परिषद शहर के सभी 11 वार्डों में प्लासटिस्टक, कूड़ा -कचरा का एकत्रीकरण कर उन्हें बोरयिों में बद कर सम्बंधित एजेंसी को सौंपना सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिला के प्रत्येक उपमंडल स्तर पर सम्बंधित एसडीएम और विकास खंड अधिकारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक और कूड़ा-कचरा को एकत्रित कर उस से निपटाने की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएंगे.

हमीरपुर: .राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को जिला प्रशासन हमीरपुर अलग अंदाज में मनाएगा. गांधी जंयती को लेकर डीसी हमीरपुर की अध्यक्षता में उनके चैंबर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जंयती स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाई जाएगी. इस सम्बंध में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को गांधी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई जाएगी. इसके उपरांत जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से शहर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दौड़ते हुए छात्र, खिलाड़ी और स्थानीय लोग शहर में प्लास्टिक तथा कूड़ा-कचरा को एकत्रित करेंगे. उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय परिसर में सफाई करना सुनिश्चित करेंगे.

नगर परिषद शहर के सभी 11 वार्डों में प्लासटिस्टक, कूड़ा -कचरा का एकत्रीकरण कर उन्हें बोरयिों में बद कर सम्बंधित एजेंसी को सौंपना सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिला के प्रत्येक उपमंडल स्तर पर सम्बंधित एसडीएम और विकास खंड अधिकारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक और कूड़ा-कचरा को एकत्रित कर उस से निपटाने की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएंगे.

Intro:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को अलग अंदाज में मनाएगा जिला प्रशासन हमीरपुर, डीसी ने जारी किए निर्देश
हमीरपुर.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती को जिला प्रशासन हमीरपुर अलग अंदाज में मनाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जंयती  स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाई जाएगी। इस बाबत इस सम्बंध में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने निर्देश जारी कर दिए है. इस सिलसिले में डीसी की अध्यक्षता में उनके चैंबर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। 
    उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को गांधी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया जाएगा तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। इसके उपरांत जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से शहर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत  दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें दौड़ते हुए छात्र, खिलाड़ी तथा स्थानीय लोग शहर में प्लास्टिक तथा कूड़ा- कचरा को एकत्रित करेंगे। उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय परिसर में सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरक्त अन्य सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी अपने-2 कार्यालय परिसर से प्लास्टिक तथा कूड़ा-कचरा को एकत्रित कर सफाई को सुनिश्चित करेंगे तथा फोटोग्राफस को प्रशासन के व्हाट्सऐप ग्रुप पर सांझा करेंगे।  
      नगर परिषद शहर के सभी 11 वार्डों में प्लाििस्टक, कूड़ा -कचरा का एकत्रीकरण कर उन्हें बोरयिों में बद कर सम्बंधित एजेंसी को सौंपना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिला के प्रत्येक उपमंडल स्तर पर भी सम्बंधित एसडीएम व विकास खंड अधिकारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक तथा कूड़ा-कचरा को एकत्रित कर उसके  निपटान की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएंगे। 
   


Body:bzbz


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.