युवाओं ने बांटे सेनिटाइजर और मास्क, लोगों को कोरोना वायरस की दी जानकारी - पंचायत में बांटे सैनिटाइजर और मास्क
प्रशासन के साथ-साथ अब स्थानीय युवा मंडल भी पंचायत स्तर पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की भैल पंचायत में स्थानीय युवाओं ने घर-घर जाकर लोगों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे.
बड़सरः हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की भैल पंचायत में स्थानीय युवकों ने सेनिटाइजर और मास्क बांटकर लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया है.
स्थानीय युवक संदीप कुमार राणा और उनके अन्य दोस्तों ने यह पहल की है, जिससे पंचायत को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने भी लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है. वहीं, अपने स्तर पर भी युवक मंडल, सामाजिक संस्थाएं व स्थानीय लोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंचायत स्तर पर इन युवकों ने भी यहां जागरूकता अभियान शुरू किया है.
स्थानीय युवक संदीप कुमार राणा का कहना है कि पंचायत में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सेनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः गेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद