हमीरपुर: नादौन उपमंडल के अंतर्गत धौलासिद्ध पन विद्युत परियोजना में कार्यरत नेपाली मूल के निवासी का सुबह अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है. ठेकेदार सुनील नेगी की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, जबकि व्यास नदी किनारे पड़ी लापता मजदूर की चप्पलों से उसके डूब जाने के भी आशंका जताई जा रही है.
थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार 48 वर्षीय रामकृष्ण हर रोज की तरह काम पर नहीं आया. गुमशुदा व्यक्ति के सहकर्मियों ने कहना है कि रामकृष्ण के काम पर न पहुंचने पर उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की. इस दौरान व्यास नदी के किनारे उसकी चप्पल मिलीं, लेकिन रामकृष्ण का कोई अता-पता नहीं था. इसके बाद ठेकेदार व सहकर्मियों ने रामकृष्ण के गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई.
ठेकेदार सुनील का कहना है कि रामकृष्ण उसके पास काम करता है. रामकृष्ण मानसिक रूप से भी कमजोर है. थाना अध्यक्ष प्रवीण राणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गुमशुदा की तलाश की जा रही है और व्यास नदी में भी ढूंढा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लैब टेक्निशियन संघ ने टेक्नीशियन की अनदेखी का कड़ा विरोध, कहा: हमारी तरफ भी ध्यान दे सरकार