ETV Bharat / state

डीजीपी सीताराम मरडी ने जंगलबैरी में IRB बटालियन का किया निरीक्षण, SP कार्यालय हमीरपुर में भी जांची व्यवस्था

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:03 PM IST

डीजीपी हिमाचल पुलिस सीताराम मरडी ने शनिवार को जंगलबैरी स्थित आईआरबी बटालियन का निरीक्षण किया. यहां से शिमला वापस लौटते हुए एसपी कार्यालय हमीरपुर में कुछ देर रूक कर गतिविधियों का जायजा लिया.

Sitaram Mardi inspects IRB battalion at Jungleberry
डीजीपी सीताराम मरडी ने जंगलबैरी में IRB बटालियन का किया निरीक्षण

हमीरपुर: डीजीपी हिमाचल पुलिस सीताराम मरडी ने शनिवार को जंगलबैरी स्थित आईआरबी बटालियन का निरीक्षण किया. यहां से शिमला वापस लौटते हुए एसपी कार्यालय हमीरपुर में भी कुछ देर रूक कर गतिविधियों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी अनौपचारिक बातचीत की. डीजीपी पुलिस सीताराम मरडी ने कहा कि गत साल हिमाचल में करीब 1,450 मामले चिट्टा तस्करी के पकड़े गए हैं. जिसमें 1,950 के करीब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

सीताराम मरडी ने कहा कि इस वक्त हिमाचल की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या बनी हुई है. नशे के आदि होने पर युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. चिट्टा का कारोबार करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस काफी हद तक चिट्टा कारोबारियों को पकड़ने में सफल रही है.

वीडियो

डीजीपी पुलिस सीताराम मरडी ने लोगों से अपील की है कि चिट्टा के साथ साथ क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस का सहयोग दें. साथ ही पुलिस द्वारा जारी की गई नई ऐप में सूचना साझा करें. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम रेट में कमी आई है, लेकिन जुआ, आबकारी मामलों को पकड़ने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि अच्छा संकेत है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर: डीजीपी हिमाचल पुलिस सीताराम मरडी ने शनिवार को जंगलबैरी स्थित आईआरबी बटालियन का निरीक्षण किया. यहां से शिमला वापस लौटते हुए एसपी कार्यालय हमीरपुर में भी कुछ देर रूक कर गतिविधियों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी अनौपचारिक बातचीत की. डीजीपी पुलिस सीताराम मरडी ने कहा कि गत साल हिमाचल में करीब 1,450 मामले चिट्टा तस्करी के पकड़े गए हैं. जिसमें 1,950 के करीब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

सीताराम मरडी ने कहा कि इस वक्त हिमाचल की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या बनी हुई है. नशे के आदि होने पर युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. चिट्टा का कारोबार करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस काफी हद तक चिट्टा कारोबारियों को पकड़ने में सफल रही है.

वीडियो

डीजीपी पुलिस सीताराम मरडी ने लोगों से अपील की है कि चिट्टा के साथ साथ क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस का सहयोग दें. साथ ही पुलिस द्वारा जारी की गई नई ऐप में सूचना साझा करें. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम रेट में कमी आई है, लेकिन जुआ, आबकारी मामलों को पकड़ने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि अच्छा संकेत है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Intro:डीजीपी हिमाचल पुलिस सीताराम मरडी ने जंगलबैरी स्थित आईआरबी बटालियन का किया निरीक्षण, एसपी कार्यालय हमीरपुर में भी जांची व्यवस्था
हमीरपुर
डीजीपी हिमाचल पुलिस सीताराम मरडी ने शनिवार को जंगलबैरी स्थित आईआरबी बटालियन का निरीक्षण किया
यहां से शिमला वापस लौटते हुए एसपी कार्यालय हमीरपुर में कुछ देर रूक कर गतिविधियों का जायजा लिया।



Body:इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से भी अनौपचारिक बातचीत की। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गत साल हिमाचल में करीब 1450 मामले चिटटा तस्करी के पकड़े गए हैं। जिसमें 1950 के करीब आरोपियों को गिरफतार किया गया है। मरडी ने कहा कि इस बक्त हिमाचल की जेलों में भी क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या बनी हुई है। नषे के आदि होने पर युवाओं को नशा छुडाने के लिए पुलिस प्रयासरत है लेकिन चिटटा का कारोबार करने वालों को कतई नहीं बख्ष्षा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस काफी हद तक चिटटा कारोबारियों को पकडने में सफल रही है।



Conclusion:उन्होंने लोगों से अपील की है कि चिटटा के साथ साथ क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस का सहयोग दे औरपुलिस द्वारा जारी की गई नई ऐप में सूचना सांझा करे। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी गुप्त रखा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेष में ओबर आल क्राइम रेट में कमी आई है लेकिन जुआ, आबकारी मामलो में पकडने में बढोतरी दर्ज की गई है जो कि अच्छा संकेत है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.